प्रधानमंत्री मोदी का मानगढ़ दौरा आज , गहलोत और मोदी होंगे एक ही मंच पर

Front-Page Rajasthan

शिवराज सिंह चौहान और भूपेंद्र पटेल भी रहेंगे मौजूद

बांसवाड़ा : PM नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम का दौरा करेंगे। मोदी सुबह 10.50 बजे मानगढ़ धाम हेलीपैड पर पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक मानगढ़ हिल, बांसवाड़ा में तीन प्रोग्राम रखे गए हैं। इनमें धूनी दर्शन, आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम और गोविंद गुरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में मोदी शामिल होंगे। मोदी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश का राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, गुजरात बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल और मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

मौके पर 1 लाख की जनसभा करने की तैयारियां की गई हैं। बड़ा स्टेज और डोम बनाया गया है। सभा स्थल के अलावा आस-पास की पहाड़ियों से भी आदिवासी समाज के लोग कार्यक्रम को देखेंगे और सभा में पीएम मोदी का संबोधन सुनेंगे। इसलिए LED स्क्रीनें भी लगाई जा रही हैं। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के इस कार्यक्रम में संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा, राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, बीजेपी एसटी मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र मीणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु शर्मा समेत एसटी के सांसद-विधायक और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *