पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया मेट्रो का उद्घाटन:मेट्रो से करेंगे GIFT सिटी तक का सफर,वंदे भारत मेट्रो को भी दिखाएंगे हरी झंडी

Front-Page National

गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में कहा- भारत में हम 7 करोड़ घर बना रहे हैं। ये दुनिया के कई देशों की आबादी से भी ज्यादा है। अपने पहले दो टर्म में हम 4 करोड़ घर बना चुके हैं और अब तीसरे टर्म में 3 करोड़ घर बनाने का काम शुरू भी कर दिया है।

पीएम ने यह बात गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर समिट और एक्सपो (री-इन्वेस्ट) का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा- भारत की जनता ने 60 साल बाद लगातार हमारी सरकार को थर्ड टर्म का मौका दिया है। इस थर्ड टर्म के पीछे भारत की बहुत बड़ी इंस्पिरेशन है।

आज भारत के युवाओं-महिलाओं को भरोसा है कि उनकी परिस्थितियों को 10 साल में जो पंख लगे हैं। वे इस टर्म में नई उड़ान भरने वाले हैं। उन्हें भरोसा है कि हमारा थर्ड टर्म उनके गरिमापूर्ण जीवन के सपनों को पूरा करेगा। आज 140 करोड़ भारतीय भारत को दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में पहुंचाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं।

इसका ट्रेलर हमारी सरकार के थर्ड टर्म के पहले 100 दिन में दिखाई देने लगा है। हम हर उस सेक्टर पर ध्यान दे रहे हैं, जो भारत के विकास के लिए जरूरी है। हमारे विदेशी मेहमानों को जानकर हैरानी होगी कि, भारत में हम 7 करोड़ घर बना रहे हैं। ये दुनिया के कई देशों की आबादी से भी ज्यादा है। पहले दो टर्म में 4 करोड़ घर तो हम बना चुके हैं और अब तीसरे टर्म में 3 करोड़ घर बनाने का काम शुरु भी कर दिया है।

हमने 12 इंड्रस्टियल सिटी बनाने के काम भी शुरू कर दिया है। इन 100 दिनों में 15 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेन भी लॉन्च कर दी गई हैं। बीते 100 दिनों में ग्रीन एनर्जी के लिए भी कई बड़े फैसले लिए हैं।

ग्रीन एनर्जी के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं पीएम ने आगे कहा- आने वाले समय में भारत 31 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन करने वाला है। यह काम उस धरती पर हो रहा है, जहां से सौर क्रांति का उदय हुआ था। पहले जब भारत में सौर ऊर्जा की चर्चा भी नहीं होती थी, तब गुजरात में सैकड़ों सोलर प्लांट लग चुके थे। सौर ऊर्जा क्षेत्र में गुजरात देश में दूसरे स्थान पर है। कच्छ के खावड़ा में सौर ऊर्जा पार्क बनाया जा रहा है। आज गुजरात की 1600 किमी की समुद्र सीमा विकास का प्रवेश द्वार बन गई है। भारत 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने आगे कहा- गुजरात के मोढेरा में प्राचीन सूर्य मंदिर है और यह गांव भारत का पहला सोलर विलेज भी है। इस गांव की सारी जरूरतें सोलर एनर्जी से ही पूरी होती हैं। इसी की तर्ज पर भारत के कई गांवों को सोलर विलेज बनाने का संकल्प लिया गया है। आज देश भर में सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। हम भारत के 17 शहरों को भी सोलर सिटी बनाने जा रहे हैं। भारत ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में दुनिया का लीडर बनने की ओर बढ़ रहा है।

गांधीनगर के वावोल इलाके में 100 अपार्टमेंट और 25 बंगले हैं। पीएम सूर्य घर योजना से यहां के 89 परिवार लाभान्वित हुए हैं। वहीं, यहां की शालिन-2 सोसायटी में कुल 65 बंगले हैं, जिनमें से 22 घरों में सोलर पैनल लगे हैं। प्रधानमंत्री सोसायटी में पहुंचे और यहां के घरों की छतों पर लगे सोलर पैनल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सोलर पैनल का लाभ ले रहे लोगों से बात भी की।

गांधीनगर से GIFT सिटी तक मेट्रो की सवारी करेंगे

प्रधानमंत्री सेक्टर-1 मेट्रो स्टेशन का दौरा करेंगे। मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास युवाओं और यात्रियों से बातचीत करेंगे। फिर मेट्रो से गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT) जाएंगे।

33 किमी में अब केवल 65 मिनट लगेंगे, किराया 35 रुपए

अहमदाबाद के एपीएमसी से गांधीनगर के सेक्टर-1 तक की दूरी 33 किमी है। मेट्रो से अब एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए केवल 65 मिनट लगेंगे और 35 रुपए किराया होगा। वहीं, टैक्सी में अभी 80 मिनट से ज्यादा का समय लग जाता है और 400 रुपए से भी ज्यादा किराया देना पड़ता है।

करीब 21 किलोमीटर लंबा यह रूट गांधीनगर ट्विन सिटी से जुड़ेगा, जिसमें 8 नए स्टेशन शामिल हैं। यह प्रोजेक्ट गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) ने तैयार किया है।

पीएम आवास योजना के 1120 मकानों का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में करीब 8 हजार करोड़ के डेवपलमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें चांदखेड़ा सत्यमेव अस्पताल पर सरजू ग्रीन्स फ्लैट्स के पास अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (ऑडा) के 1120 फ्लैट्स भी शामिल हैं।

पीएम आवास योजना के मकान बनकर तैयार हैं और पीएम मोदी सोमवार को इन मकानों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मकान मालिकों को चाबियां देकर आवास आवंटित कर दिए जाएंगे। बता दें, ऑडा द्वारा तैयार किए गए ये 1.5 बीएचके फ्लैट की कीमत मात्र 6 लाख रुपए है। इस योजना के हितग्राहियों को आठ किस्तों में रकम चुकाने की भी सुविधा दी गई है।

पीएम अहमदाबाद में कई प्रोजेक्ट्स की भी नींव रखेंगे, जिनमें समाख्याली-गांधीधाम और गांधीधाम-आदिपुर रेलवे लाइनों को चार गुणा करना, सड़कों का विकास (AMC) और बकरोल, हाथीजन, रामोल और पंजरपोल जंक्शन पर फ्लाईओवर पुलों का निर्माण शामिल है।

इसके बाद अहमदाबाद GMDC मैदान में भव्य स्वागत समारोह में शामिल होंगे। यहां वे करीब 1 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। संबोधन के बाद वे अहमदाबाद में 30 मेगावाट के सोलर सिस्टम का उद्घाटन करेंगे।

देश की पहली स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत के बाद अब कम दूरी के शहरों के बीच तेज कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए स्वदेशी वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन 16 सितंबर से अहमदाबाद और भुज के बीच शुरू की जाएगी। ट्रेन का शुभारंभ समारोह भुज में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम से ट्रेन को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे।

उद्घाटन से पहले ट्रेन का नाम बदला गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहले वंदे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। उससे पहले रेलवे ने आज बड़ा फैसला लिया है। वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया है। देश की पहले नमो भारत रैपिड रेल भुज से अहमदाबाद के बीच चलेगी। इससे पहले आरआरटीएस का नाम रैपिडएक्स से बदलकर नमो भारत किया गया था।

ट्रेन अपने नियमित संचालन के दौरान अहमदाबाद और भुज के बीच साबरमती, चांदलोदिया, सानंद, विरमगाम, समखियाली, गांधीधाम सहित 12 स्टेशनों पर रुकने की संभावना है। हालांकि संभावना है कि अगले एक-दो दिनों में ट्रेन के स्टॉपेज समेत शेड्यूल को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद पीएम शाम 6 बजे राजभवन पहुचेंगे और इसके बाद पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे।