पीएम मोदी बोले- ब्रह्माकुमारीज में होती है आध्यात्मिक अनुभूति:ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज का किया शिलान्यास,संस्थान के समाजिक कार्यों की तारीफ की

Rajasthan Rajasthan-Others

आबूरोड:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आबू रोड़ स्थित शांतिवन पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर 50 एकड़ में बनने वाले ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज का शिलान्यास किया। शांतिवन में 25 हजार लोगों से भी ज्यादा लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे जब भी ब्रह्माकुमारीज आते हैं, उन्हें यहां आध्यात्मिक अनुभूति होती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा है, मुझे कई बार आबू आने का सौभाग्य मिला है। ब्रह्माकुमारी संस्था ने निरन्तर मेरी आत्मीयता में वृद्धि की है। मैं सभी कार्यों के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्था के सभी सदस्यों का अभिनंदन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज एक आध्यात्मिक संस्था के तौर पर समाज मे नैतिक मूल्यों के लिए काम करती है, इसके साथ साइंस, हेल्थ व सोशल वर्क के लिए पूरी तरह समर्पित हैं, जिस ग्लोबल हॉस्पिटल का संकल्प लिया है, वह क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार का काम करेगा। इसके लिए आपका अभिनंदन है।

गुजरात आपदा के दिनों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात भूकंप के वक़्त मुझे ब्रह्माकुमारीज की सेवाएं याद है। मैं तो गुजरात भूकम्प के समय से ब्रह्माकुमारीज की निष्ठा व बहनों की सेवा का साक्षी रहा हूं। गुजरात में भूकंप की संकट के समय आपने जो काम किया, वह प्रेरणा देने वाला है। प्रधानमंत्री ने देश मे बढ़ती स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक इलाज का खर्च सरकार उठाती है, 4 करोड़ गरीब इसका लाभ उठा चुके हैं, यदि वे खुद इलाज करवाते तो उन्हें 80 हजार करोड़ खर्च करने पड़ते।

ब्रह्माकुमारीज गांव गांव में जानकारी दें कि सरकार की तरफ से ऐसी योजनाएं चलती हैं, जन औषधि केंद्र बने हुए हैं, यदि इसकी जानकारी आप लोगों को दें तो उसका भला हो जाएगा। हेल्थ सेक्टर की एक चुनौती डॉक्टर्स, नर्सेस व मेडिकल स्टाफ की कमी रही है। पिछले 9 वर्षों में हर महीने एक नया मेडिकल कॉलेज खोले है, पिछले 9 वर्षों में 300 से अधिक मेडिकल कॉलेज खोले है।

उन्होंने कहा कि आज देश मे MBBS की सीटें एक लाख से ज्यादा हो गई हैं। जब इरादा नेक हो तो ऐसे ही संकल्प लिए जाते व सिद्ध भी किये जाते हैं। आज भारत सरकार हेल्थ सेक्टर में जो काम कर रही है, उसका प्रभाव आने वाले दिखेगा, जितने डॉक्टर आजादी के बाद हुए, अगले एक ही दशक में उतने ही डॉकटर्स मिलेंगे।

इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासिका दादी रत्नमोहिनी, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी, कार्यकारी सचिव डॉ बीके मृत्युंजय भाई ने मोदी जी का स्वागत किया।