PM मोदी बोले-कांग्रेस की चुप्पी,मतलब दाल में काला:17 दिन से पूछ रहा SC-ST,OBC का आरक्षण मुसलमानों को नहीं देगी,जवाब नहीं आया

Front-Page Loksabha Election National Politics

नंदूरबार:-लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के नंदूरबार में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं 17 दिन से कांग्रेस को चुनौती दे रहा हूं। मैंने कांग्रेस से पूछा कि वो लिखकर दे कि SC-ST और OBC का आरक्षण के टुकड़े नहीं करेंगे और मुसलमान को नहीं बाटेंगे।

मेरे सवाल का कांग्रेस ने अबतक जवाब नहीं दिया है। इसका मतलब कांग्रेस का हिडन एजेंडा आपका हक लूटना है। मेरे इस चैलेंज पर कांग्रेस की चुप्पी का मतलब दाल में कुछ काला है।

मोदी ने आगे कहा- आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है। धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब की भावना के खिलाफ है। संविधान की भावना के खिलाफ है। लेकिन कांग्रेस का एजेंडा है – दलित, पिछड़े, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना।

नंदूरबार की सभा के बाद मोदी तेलंगाना जाएंगे। वे महबूबनगर में दोपहर 3.15 जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे वे हैदराबाद में रैली करेंगे। रात 8.30 बजे वे ओडिशा के भुवनेश्वर में रोड शो भी करेंगे।

पीएम मोदी के पिछले 3 दिनों में दिए गए बड़े बयान….

8 मई को तेलंगाना मे PM बोले-शहजादे ने अडाणी-अंबानी को गाली देना बंद किया,क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को तेलंगाना के करीमनगर में पहली बार अडाणी-अंबानी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। 5 उद्योगपति, अंबानी और अडाणी, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी-अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों?

PM ने कहा- मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडाणी और अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना माल मिला? क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है?

7 मई को मध्यप्रदेश मे पीएम मोदी बोले- मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे

पीएम मोदी ने धार में कहा, ‘मोदी को 400 सीटें चाहिए, ताकि मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकूं। मुझे 400 सीटें चाहिए, ताकि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 को फिर से वापस लाकर चिपका न दे। मोदी को 400 सीटें चाहिए, ताकि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे।’ मोदी ने धार में कहा- मुसलमानों को पूर्ण आरक्षण मिलना चाहिए। इसका अर्थ क्या है? ये लोग SC-ST, OBC समुदाय से पूरा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं।’

6 मई को ओडिशा मे लोगों से लूटा धन उन्हें वापस लौटाएंगे,इसके लिए कानूनी सलाह ले रहा हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘वे कानूनी सलाह ले रहे हैं कि लोगों से जो धन भ्रष्टाचार के जरिए लूटा गया है, उसे लोगों को कैसे लौटाया जाएगा।’ झारखंड के मंत्री के सचिव के नौकर के घर से मिले 30 करोड़ रुपए का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता है कि ऐसे लोग गांधी परिवार के करीबी क्यों निकलते हैं।