पीएम मोदी को शेखावत को धमकी देकर कहना चाहिए कि संजीवनी वाला मामला निपटाओ,नहीं तो मैं मंत्री पद से बर्खास्त कर दूंगा:गहलोत

Politics Rajasthan Rajasthan-Others

बाड़मेर:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ईस्टर्न कैनल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रहे । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बहुत जिद्दी आदमी है । उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि अजमेर की सभा में पीएम मोदी 13 जिलों के लिए घोषणा करेंगे लेकिन नहीं की। उन्होंने कहा कि कर्जा लेकर सरकारी दुनिया भर में चलती है। उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रबंधन ठीक ढंग से हो तो दिवालियापन नहीं हो सकता।

बाड़मेर में शनिवार को महंगाई राहत शिविर में सीएम गहलोत ने कहा कि आपकी मंत्रियों के दिमाग का दिवालियापन निकल गया है उसको ठीक करो। उन्होंने कहा कि उनको समझाओ कि मंत्री रहना है तो संजीवनी वाला मामला निपटाओ। पीएम मोदी को धमकी देकर कहना चाहिए कि मैं मंत्री पद से बर्खास्त कर दूंगा या फिर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और वादे  करें कि मैंने गलती कर दी है।

सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप  रेवड़िया मध्य प्रदेश और  यूपी में बटवा थे फिर रहे हो। सीएम गहलोत ने कहा कि हमने तो विधानसभा में राइट टू हेल्प बिल पास किया है। उन्होंने कहा कि मैंने गजेंद्र सिंह शेखावत के गुरु जी भगवान जी से भी बात की है वे भले इंसान है । उन्होंने कहा कि बाड़मेर और जोधपुर के ज्यादा लोग हैं जिनके करोड़ों रुपए बकाया है और इनका पैसों को दिलवाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।