पीएम मोदी ने ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक से की बात, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर

Front-Page National

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बात की है। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के साथ-साथ व्यापक और संतुलित FTA के महत्व पर चर्चा हुई है। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज ऋषि सुनक से बात करके खुशी हुई। ब्रिटेन PM के रूप में कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी। हम अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हमने एक व्यापक और संतुलित FTA के महत्व पर भी सहमति व्यक्त की है।’

पीएम मोदी के ट्वीट के बाद सुनक का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का जवाब भी आया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ट्वीट किया, ‘मेरे कार्यभार संभालने पर आपकी बधाई के लिए धन्यवाद। ब्रिटेन और भारत बहुत कुछ साझा करते हैं। मैं उत्साहित हूं कि हम दोनों देशों के बीच सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक साझेदारी को आने वाले दिनों में कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *