पीएम मोदी के दौरे से पहले बर्फ की सफेद चादर से ढका केदारनाथ

Front-Page National

देहरादून : पीएम मोदी के दौरे से पहले केदारनाथ धाम बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। पीएम मोदी शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। वे केदारनाथ के लिए केबिल कार और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करेंगे। इससे पहले गुरुवार को धाम में भारी बर्फबारी हुई। अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कड़ाके की ठंड और बर्फ की फुंआरों के बीच ही धाम पहुंचे। 

वहीं, चारों तरफ बर्फ से ढके धाम की रौनक देखते ही बनती है। बर्फबारी के बीच ही बड़ी संख्या में धाम पहुंचे तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। वहीं, मौसम खराब होने से धाम में आज हेली सेवा बंद रही। तीर्थयात्री बर्फबारी के बीच गौरीकुंड से पैदल ही धाम के लिए रवाना हुए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ भ्रमण पर मौसम खलल डाल सकता है। गुरुवार को केदारनाथ में मौसम का मिजाज खराब ही रहा। सुबह से आसमान साफ रहा और धूप खिली रही। लेकिन सुबह नौ बजे से आसमान में घने बादल छा गए, जिससे चारों तरफ रोशनी कम हो गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समति की ओर से केदारनाथ मंदिर को 20 कुंतल फूलों से सजाया गया है। साथ ही मंदिर परिसर समेत केदारपुरी क्षेत्र में साफ-सफाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *