नरेंद्र मोदी 1 नवम्बर को आएंगे आदिवासियों के प्रमुख तीर्थ स्थल मानगढ़ धाम

Politics Rajasthan

राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के BJP प्रदेशाध्यक्ष आएंगे

Jaipur

PM नरेंद्र मोदी 1 नवम्बर को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आदिवासियों के प्रमुख तीर्थ स्थल मानगढ़ धाम में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। 3 राज्यों- राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश से करीब 1 लाख आदिवासी समाज के लोग इस सभा में पहुंचेंगे। मोदी तीनों राज्यों की 99 आदिवासी सीटों को जनसभा और सम्मेलन से साधेंगे। राजस्थान विधानसभा में 25, गुजरात विधानसभा में 27, मध्यप्रदेश विधानसभा में 47 सीट ST के लिए रिजर्व हैं। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और एक NGO मिलकर कार्यक्रम करवाएंगे। जिसमें तीनों राज्यों के CM और BJP प्रदेशाध्यक्ष को आमंत्रित किया है। राजस्थान के CM अशोक गहलोत, गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल, मध्यप्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में आमंत्रित हैं।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी और राजस्थान से केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी कार्यक्रम में रहेंगे। सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री मानगढ़ धाम के स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। इस जगह और आदिवासियों के विकास के लिए कई घोषणाएं की जा सकती हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और पार्टी संगठन के कई सीनियर नेता दो दिन बाद तैयारियों का जायजा लेने मानगढ़ जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान और गुजरात के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मानगढ़ धाम को लेकर बैठक भी की है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार ने केन्द्र सरकार को आश्वस्त किया गया है कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने में हरसंभव मदद दी जाएगी। गहलोत ने कहा-मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 नवंबर को अपने मानगढ़ धाम के दौरे पर इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *