प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को आएंगे मानगढ़ धाम

Politics Rajasthan Uncategorized

Jaipur : PM नरेंद्र मोदी 1 नवम्बर को राजस्थान दौरे पर आएंगे। आदिवासी जिले बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। मानगढ़ राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर बांसवाड़ा के आनंदपुरी के पास एक पहाड़ी पर है। यहां पर मध्यप्रदेश और गुजरात की भी सीमाएं मिलती हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव इसी साल हैं। 2023 में राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मोदी की मानगढ़ की सभा तीन राज्यों के चुनावी समीकरणों को साधने में भी बड़ी भूमिका निभाएगी। यहां से देशभर के आदिवासी समाज को मोदी मैसेज देंगे। माना जा रहा है पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी दौरे पर साथ आएंगे। पूरा कार्यक्रम अभी प्लान किया जा रहा है।

केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने  बताया पीएम नरेन्द्र मोदी की मानगढ़ धाम, बांसवाड़ा में यात्रा प्रस्तावित है। बैठकों की सूचना पर ही प्रदेश बीजेपी कार्यलय में तैयारी के लिए आए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मानगढ़ धाम में होगा। इस धाम में अंग्रेजों की गोली से एक ही दिन में 1500 भील शहीद हुए थे। गोविंद गुरू के नेतृत्व में उस पहाड़ी पर भील समाज के शहीदों ने जो काम किया, उससे अंग्रेजी हुकूमत हिल गई थी। इसलिए उसकी याद में पीएम कार्यक्रम करेंगे, तो कार्यक्रम भी बड़ा होगा और मैसेज भी बड़ा होगा। 31 अक्टूबर या 1 नवम्बर की तारीख को मोदी का मानगढ़ दौरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *