कल राजस्थान पहुंचेंगे PM मोदी, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पहले चरण का करेंगे उद्घाटन

Front-Page National

नई दिल्ली:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी कि 12 फरवरी रविवार को राजस्थान पहुंचेंगे। पीएम मोदी राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस वे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। देंखे, पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से जुड़ी अहम जानकारियां।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को राजस्थान का दौरा करेंगे। पीएम मोदी कल यानी कि 12 फरवरी को राजस्थान में 18,100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का लोकार्पण भी करेंगे। इस सेक्शन के शुरू हो जाने से दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय लगभग पांच घंटे से कम होकर लगभग साढ़े तीन घंटे का हो जायेगा। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 12 फरवरी को लगभग तीन बजे अपराह्न् दौसा (राजस्थान) पहुंचेंगे और 18,100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़क विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे, जिसके सबसे पहले पूरे हो जाने वाले दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन का लोकार्पण भी करेंगे।

मात्र साढ़े तीन घंटे में तय होगा दिल्ली से जयपुर का सफर-

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन 246 किलोमीटर लंबा है, जिसे 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। इस सेक्शन के चालू हो जाने से दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय पांच घंटे से कम होकर लगभग साढ़े तीन घंटे रह जायेगा। इस सेक्शन के खुल जाने से पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी शक्ति मिलेगी।


भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे, 1386 किमी दूरी-

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-होगा, जिसकी कुल लंबाई 1,386 किलोमीटर है। इसके बन जाने से दिल्ली और मुम्बई के बीच की यात्रा दूरी में 12 प्रतिशत की कमी आयेगी और सड़क की लंबाई 1,424 किलोमीटर से कम होकर 1,242 किलोमीटर रह जायेगी। यात्रा के समय में भी 50 प्रतिशत की कमी आयेगी; पहले जहां 24 घंटे लगते थे, वहीं अब 12 घंटे लगेंगे।

छह राज्यों से होकर गुजरेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे-

यह एक्सप्रेस-वे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा तथा कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे मुख्य शहरों को जोड़ेगा। एक्सप्रेस-वे 93 पीएम गतिशक्ति आर्थिक संकुलों, 13 बंदरगाहों, आठ प्रमुख हवाई अड्डों और आठ बहुविध लॉजिस्टिक पार्कों को भी सुविधा प्रदान करेगा। इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट, नवी मुम्बई एयरपोर्ट और जेएनपीटी पोर्ट जैसी निर्मित होने वाली ग्रीनफील्ड अधोसंरचनाओं को भी इससे फायदा पहुंचेगा।

बांदीकुई से जयपुर फोरलेन की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी-

अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 247 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे, जिन्हें 5940 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाना है। इन परियोजनाओं में 2000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाला बांदीकुई से जयपुर का 67 किमी लंबा चार लेनों वाला शाखा-मार्ग, लगभग 3775 करोड़ रुपये से विकसित होने वाला कोटपुतली से बाराओदानियो और लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाले लालसोट-करोली सेक्शन के दो लेन वाले पक्के किनारे (पेव्ड शोल्डर) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *