पीएम मोदी आज राजस्थान की धरा से करेंगे जल जन अभियान’ का आगाज़ आज से

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-‘जल जन अभियान’ का आगाज़ आज से, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल उदघाटन, देशभर में दिसंबर माह तक चलेगा अभियान, अगले आठ महीने तक होंगे कई कार्यक्रम, शहर से गांव-ढाणियों तक पहुंचेगा जल संरक्षण संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे सिरोही के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था के शांतिवन में ‘जल जन अभियान’ का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। ब्रह्माकुमारी संस्था और जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में ये अभियान अगले 8 माह तक देश भर में चलाया जाएगा।

वर्चुअल उद्घाटन समारोह में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर व उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह सहित कई प्रबुद्धजन व गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजय के अनुसार ”जल जन अभियान’ देशभर में इस वर्ष के आखिर तक दिसंबर 2023 तक चलाया जाएगा। इसमें संस्थान के सदस्य मेगा सिटी से लेकर गांव-गांव तक विभिन्न कार्यक्रमों के ज़रिये लोगों को जल संरक्षण का संदेश देंगे। पर्यावरण विशेषज्ञ जल संरक्षण की तकनीक व विभिन्न उपायों से लोगों को मार्गदर्शन देंगे।

अभियान में ऐतिहासिक महत्व के जलाशय, तालाब, कुंआ, बावड़ी आदि जलाशयों व जल स्रोतों का संरक्षण व जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसमें जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जरूरी संसाधन और सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *