पीएम मोदी ने नाथद्वारा मंदिर की पूजा अर्चना,डबोक एयरपोर्ट पर राज्यपाल मिश्र,सीएम गहलोत और जोशी ने की अगवानी

Jaipur Rajasthan

उदयपुर:-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाथद्वारा श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इससे पहले नाथद्वारा में उनका स्वागत किया गया। शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने उनकी अगवानी की। पीएम उदयपुर से सीधे हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा के लिए रवाना हुए जहां पर 120 फीट रोड स्थित हेलीपेड पर  उतरने के बाद वैसी दें श्रीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। 

उन्होंने श्री नाथ भगवान की पूजा अर्चना कर मंदिर के महंत से प्रसाद प्राप्त किया और मंदिर के बारे में जानकारी ली। मोदी रेलवे तथा सड़क परियोजना की विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वे नाथद्वारा के दामोदरदास महाराज स्टेडियम में सभा को सम्बोधित करेंगे।