वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा:पहली बार बिना मां के नामांकन किया,अब गंगा ही मेरी मां:-पीएम मोदी

Front-Page Loksabha Election National Politics

वाराणसी:-पीएम मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में मातृशक्ति सम्मेलन में 25000 महिलाओं से संवाद किया। इसके बाद अचानक संकट मोचन मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया। मंदिर में 30 मिनट रुके, फिर बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए।

मातृशक्ति सम्मेलन में मोदी सीएम योगी के साथ खुली जीप में पहुंचे। नम: पार्वतये हर-हर महादेव के जयघोष से सम्मेलन की शुरुआत की। मोदी ने कहा- राजपाठ बाबा का है, लेकिन व्यवस्था माता अन्नपूर्णा ही चलाती हैं।

भोजपुरी में कहा- इ पहली बार ह जब हम काशी का नामांकन अपने माई के उपस्थिति के बिना करले हईं। मां गंगा ही हमार माई हई। इसीलिए बोला था- मां गंगा ने काशी बुलाया था, अब मां गंगा ने गोद ले लिया है।

मोदी ने कहा- मैं पार्टी के प्रचार में कितना भी व्यस्त रहता हूं, लेकिन बनारस को लेकर निश्चिंत रहता हूं। क्योंकि सब कुछ आप सब ही संभाल लेते हैं। इस गर्मी में स्वास्थ्य का ख्याल रखिए। ज्यादा से ज्यादा लोगों के घरों में, गांवों में, बूथ पर जाना होता है। मेरा सुझाव है कितना भी काम करिए पानी जरूर पीजिए और बिना कुछ खाए घर से बाहर न निकलिए।

इंडी गठबंधन की मानसिकता महिला विरोधी

उन्होंने कहा- बीते दस साल में पहली बार नीति से लेकर निर्णय तक माताएं बहनें केंद्र में आई हैं। यह भारत की सक्सेज स्टोरी का फैक्टर है। आपके बिना घर नहीं चलता, तो देश कैसे चल जाता। यह बात 60 साल तक पिछली सरकार को समझ नहीं आई। केवल उपेक्षा और असुरक्षा का भाव दिया। इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है। ये महिला आरक्षण का विरोध करते हैं। जहां इनकी सरकार है महिलाओं का जीना दूभर है।

मोदी ने कहा- सपा वाले कहते थे, बेशर्मी से कहते थे लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है। आज सपा के लड़के गलती करके दिखाएं योगी की सरकार वो हाल करेगी, कभी सोचा नहीं होगा। पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई जिसने महिलाओं की चिंता की। महिलाओं के लिए ग्यारह करोड़ इज्जत घर बनाए हैं।

पीएम मोदी खुली जीप से सीएम योगी के साथ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां मातृशक्ति सम्मेलन में 25 हजार से अधिक महिलाओं से सीधा संवाद किया। मंच पर गीता शाक्य, नम्रता चौरसिया, सपना सिंह, मीना चौबे, अर्चना मिश्रा मौजूद रहीं।

बीते एक हफ्ते में मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी काशी में रोड शो करने के बाद नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे थे। पीएम मोदी वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार भाजपा के उम्मीदवार हैं।