लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी यशोदा बेन मोदी ‘देवदर्शन’ यात्रा पर निकली हुई है, 20 मई को राजस्थान के पाली जिले में स्थित ऐतिहासिक ओम मंदिर दर्शन के उपरांत जयपुर पहुंची। जसोदाबेन 21 मई को सुबह जयपुर के आराध्य देव श्री राधागोविंद देवजी मंदिर में परिवारजनों के साथ दर्शन करने पहुंची।चटख लाल रंग की गुजराती साड़ी में जशोदाबेन हाथ जोड़ते हुए गाड़ी में से नंगे पांव से उतरी और परिवार जनों के साथ गोविंद देव जी मंदिर जगमोहन तक पहुंची, मंदिर की देहरी पर बैठकर पूजा अर्चना की। गोविंद देव मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने प्रसाद दुपट्टा और भगवान राधा गोविंद का चित्र देकर जसोदाबेन मोदी का स्वागत सम्मान किया। पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं और लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन कियाऔरसुरक्षा कर्मियों के सहयोग से गाड़ी में जाकर बैठ गई। इस दौरान कुछ धार्मिक श्रद्धालु और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अब के बार 400 पर के नारे लगाए।