जयपुर:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में भाजपा की परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर की हकदार है, इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाकर भाजपा को वापस लाएंगे। लोग यह याद रखें कि मोदी का मतलब है- गारंटी पूरी होने की गारंटी। यदि भाजपा सरकार आई तो पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले उन्होंने धानक्या में दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी जन्मस्थली पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, सभा स्थल पर ओपन जीप में खड़े होकर लोगों के बीच गए। यहां महिला कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जयपुर में मोदी की साढ़े चार साल बाद सभा हुई है।
मोदी के भाषण की खास बातें…
1. आपको दी गई गारंटी पूरी कर दी
मैं जयपुर ऐसे समय आया हूं, जब भारत का गौरव सातवें आसमान पर है। जहां कोई नहीं पहुंच पाया, चांद की उस सतह पर भारत पहुंचा है। पूरी दुनिया भारत के पराक्रम से हैरान है। अनेक दशकों से हमारी माताएं-बहनें लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण की आस लगाए बैठी थी, उनकी यह उम्मीद आपके वोट की ताकत ने पूरी करके दिखाई है। आपके वोट ने मुझे चुना और मैंने आपकी सेवा की गारंटी दी। आज आपकी ये गारंटी मैंने पूरी कर दी है। आप लोग यह याद रखें कि मोदी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।
2. जो कहता हूं, करके दिखाता हूं
मैं राजस्थान अनगिनत बार आया हूं, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में माताओं-बहनों की सभा को पहली बार संबोधित कर रहा हूं। मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है और आपकी सेवा में पूरी तरह जुटा हुआ हूं। जो कहता हूं, करके दिखाता हूं। इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है। यह बात हवा में नहीं कह रहा हूं, 9 साल का मेरा ट्रैक रिकॉर्ड है।
3. भ्रष्टाचारियों पर चल रहा डंडा सब देख रहे हैं
मोदी ने वन रैंक-वन पेंशन का वादा किया था, वह गारंटी मोदी ने पूरी कर दी है। अब तक इस पेंशन से लोगों को 70 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं। कांग्रेस सिर्फ 500 करोड़ से वन रैंक-वन पेंशन देना चाहती थी। जब नीयत साफ होती है, खुद पर भरोसा होता है तो गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है। हमने भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी, आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वह सब देख रहे हैं। तीन तलाक के खिलाफ कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं के आंसू पोंछे।
4. महिला आरक्षण कांग्रेस ने 30 साल में क्यों नहीं दिया
जो कांग्रेस महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, वे यह काम 30 साल पहले कर सकते थे, लेकिन कांग्रेसी कभी यह चाहते ही नहीं थे। आज भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में मन से नहीं, बल्कि आप सभी बहनों के परिणामस्वरूप सीधी लाइन में आए हैं। कांग्रेस और उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं। इतने बड़े फैसले को भी वो भटकाने में लगे हैं, यूपीए सरकार के दौरान जिन्होंने यह बिल रोका है, कांग्रेस के साथी अभी भी दबाव बना रहे हैं, इसलिए राजस्थान की महिलाओं को सतर्क रहना है।
5. कांग्रेस हमारी पहचान मिटाना चाहती है
कांग्रेस हमारी पहचान मिटाने की तैयारी कर रही है। ये सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं, इसलिए राजस्थान इस चुनाव में ही नहीं, हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को आइना दिखाएगा।
6. पेपर लीक माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करेंगे
राजस्थान में जितनी बार पेपर लीक होते हैं, लोग परेशान होते हैं। राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने पर पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं से खिलावाड़ करने वाले किसी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।
7. लाल डायरी में काली करतूतें छिपी हैं
लाल डायरी में काली करतूतें छिपी हैं। हर जगह कट और कमीशन फैला है, इसलिए यहां कौन पैसा लगाना चाहेगा? इसलिए यहां औद्योगिक विकास पिछड़ा हुआ है। कानून व्यवस्था भ्रष्ट है, इससे मेरी माताओं-बहनों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।
पुलिस की सख्ती से नाराज हुए भाजपा नेता, कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की तरह काम न करें
पीएम मोदी की सभा मे पुलिस की सख्ती से बीजेपी के नेता नाराज हो गए। जिस ब्लॉक का पास जारी हुआ है, पुलिस उसके अलावा कहीं और से एंट्री नहीं दे रही है।
इसे लेकर मंच से बीजेपी नेताओं ने पुलिस को चुनौती दी। मंच संचालन कर रही दीया कुमारी ने कहा- पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ता की तरह काम नहीं करे। जल्द हमारी सरकार आने वाली है।
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- पुलिस कार्यकर्ताओं को रोके नहीं, आगे आने दें। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- पुलिस कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर ने अगर न सुनने की ही ठान रखी है तो अलग बात हैं। वरना कार्यकर्ताओ को आगे आने दें।