PM मोदी का पॉडकास्ट इंटरव्यू:पाकिस्तान,चीन,ट्रम्प और निजी जीवन पर बेबाक जवाब

Front-Page National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में कई अहम मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान, चीन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, वैश्विक राजनीति, खेल, राजनीति और आरएसएस समेत अपने निजी जीवन से जुड़े सवालों के जवाब दिए।

पाकिस्तान पर:

PM मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से हमेशा धोखा ही मिला है। 2014 में शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ को बुलाया था, लेकिन हर शांति प्रयास के बदले दुश्मनी ही मिली। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दिन पाकिस्तान को सद्बुद्धि आएगी और वह शांति का रास्ता अपनाएगा।

चीन पर:

मोदी ने कहा कि भारत-चीन को प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, टकराव नहीं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद सीमा पर हालात सामान्य होने लगे हैं, लेकिन विश्वास बहाली में समय लगेगा।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर:

PM मोदी ने संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों की आलोचना करते हुए कहा कि वे वैश्विक नियम लागू करने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के बाद दुनिया और अधिक बंट गई है।

गुजरात दंगों पर:

मोदी ने कहा कि 2002 के दंगे दुखद थे, लेकिन उसके बाद गुजरात में स्थायी शांति बनी। न्यायपालिका ने भी जांच के बाद उनकी सरकार को निर्दोष करार दिया।

RSS पर:

मोदी ने कहा कि RSS ने उन्हें देश के लिए जीना सिखाया। संगठन में उन्हें सिखाया गया कि हर काम देश के योगदान के उद्देश्य से किया जाए।

महात्मा गांधी पर:

मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी सिर्फ 20वीं सदी के नहीं, बल्कि हर युग के महान नेता हैं। उन्होंने कहा कि उनकी ताकत मोदी नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीय हैं।

ट्रम्प पर:

मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प को साहसी नेता बताया और कहा कि वे अपने फैसले खुद लेते हैं। उन्होंने ‘हाउडी मोदी’ इवेंट का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रम्प ने बिना किसी झिझक के उनके साथ स्टेडियम में वॉक किया।

निजी जीवन पर:

PM मोदी ने कहा कि नकारात्मकता उनके “सॉफ्टवेयर” में नहीं है। उन्होंने अपने बचपन के संघर्षों को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने बिना साधनों के भी आत्मनिर्भर रहना सीखा।

क्रिकेट और फुटबॉल पर:

मोदी ने हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए कहा कि नतीजे खुद बयां कर देते हैं कि कौन बेहतर है। उन्होंने मध्य प्रदेश के शहडोल को ‘मिनी ब्राजील’ बताते हुए वहां के फुटबॉल प्रेम की सराहना की।

इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखी, जिससे उनकी विचारधारा और सोच को करीब से समझने का मौका मिला।