मनोज टांक/ मनोज खेदड़
उदयपुरवाटी( झूंझुनूं)
राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार शूटर्स को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। राजस्थान पुलिस के मुताबिक, दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के पास डाबला से पकड़ा गया है, जबकि दो की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है। वहीं एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है। इसमें झुंझुनूं पुलिस की अहम मुख्य भूमिका रही है। झुंझुनूं जिले की सीमा में घुसना इस बार भी अपराधियों के लिए भारी पड़ा।
गुड़ा- पौंख गांव में बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में 200 से ज्यादा पुलिस जवानों की 15 टीमाें ने गुड़ा, पौंख, बाघोली, सराय, सूरपुरा, जोधपुरा व नयाबास के निकट डेरा डाले रखा। जिसे झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा व सीकर कुंवर राष्ट्रदीप लीड कर रहे थे। 20 से अधिक गाड़ियां रातभर घूमती रही। वहीं, झुंझनूं में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाशों जतिन वर्मा तथा सतीश के पैर में गोली लगी। इनका पहले पोंख गांव के सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया। इसके बाद सीकर व फिर जयपुर रैफर कर दिया। फिलहाल जयपुर एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है।
अपराधी सीकर में राजू ठेहठ की हत्या करके हरियाणा भागने के चक्कर में खेतड़ी में नाकाबंदी के दौरान फंस गए। वे खेतड़ी से वापस उदयपुरवाटी इलाके में आ गए जहां सीकर व झुंझुनूं जिले की पुलिस ने उनको घेर लिया। पुलिस के दौ सौ से अधिक जवानों ने गुड़ा, पौंख, बाघोली, सराय, सूरपुरा, जोधपुरा व नयाबास के निकट डेरा डाले रखा।
आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद किए हथियार और क्रेटा गाड़ी
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट और विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। वहीं, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है। बदमाशों से टर्की और चाइना मेड हथियार मिले है। वहीं 183 कारतूस भी बरामद किए हैं।
बच्चे के अपहरण में भी झुंझुनूं पुलिस को मिली थी कामयाबी
कुछ दिनों पहले सीकर से एक बच्चे का अपहरण करने के मामले में भी झुंझुनूं पुलिस को ही कामयाबी मिली थी। सीकर पुलिस के साथ झुंझुनूं पुलिस ने मिलकर सर्च ऑपरेशन के दौरान भाटीवाड़ के ग्रामीणों की मदद से अपराधी पकड़े गए थे। इस प्रकरण में भी पुलिस को ग्रामीणों का साथ मिला।
गुड़ा की पहाड़ियों में बिताई रात
पकड़े गए दो शूटर्स जतिन व सतीश ने गुडा- पोंख की पहाड़ियों में एक मंदिर में रात बिताई। इस पहाड़ी को पुलिस ने अलसुबह ही चारों तरफ से घेर लिया था। ऊपर मंदिर निर्माण के कार्य मे लगे श्रवण ने पूछताछ में बताया कि जिनके बारे में आप पूछ रहे हो वे ऊपर पहाड़ी की नाळ की तरफ जा रहे है। पुलिस ने आवाज लगाई की आप चारो तरफ से घिरे जा चुके हो, नीचे आ जाओ । इतना सुनते ही वे नीचे आ गए। बताया जा रहा है कि फिर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने दोनों के पेर में गोली मार दी जिसके बाद वे घायल हो गए।