जयपुर:-राजधानी जयपुर में व्यापारियों से रंगदारी मांगने और जी क्लब पर फायरिंग के मामले में जयपुर कमिश्नरेट पंजाब की बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को जयपुर लाई है। कोर्ट के निर्देशों की पालना करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को जयपुर लाया गया है । जयपुर लाने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को जवाहर सर्किल थाने में रखा गया है । थाने के चारों ओर पुलिस के हथियारबंद जवानों का सुरक्षा घेरा बनाया गया है । जवाहर सर्किल थाने में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से पूछताछ की जाएगी । पूछताछ में जयपुर में व्यापारियों को फोनकर रंगदारी मांगने और जी क्लब पर फायरिंग मामले में जानकारी ली जाएगी । जयपुर पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से रोहित गोदारा ,गोल्डी बराड़ ,अनमोल विश्नोई के बारे में जानकारी जुटाएगी । माना जा रहा है कि जयपुर पुलिस के अलावा अन्य जिलों में दर्ज प्रकरणों में पूछताछ के लिए भी पुलिस अधिकारी जयपुर पहुॅचकर लॉरेंस विश्नोई से पूछताछ कर सकते है ।