Jaipur :
जयपुर
राजस्थान में अक्सर आपने क्रिकेट पर ही सट्टे की खबरें पढ़ीं और देखी होंगी। लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि पुलिस ने फीफा फुटबाल विश्व कप पर भी सट्टे की रेड की है। फिलहाल दो सटोरियों को हिरासत में लिया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है। यह रेड़ जयपुर में चित्रकूट थाना पुलिस ने की है। इस रेड के बाद सट्टा खेल रहे सैंकड़ों लोगों के फोन बंद हैं।
पुलिस उनके आईपीएस एड्रेस निकालकर उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। मामले की जांच कर रही चित्रकूट थाना पुलिस ने बताया कि फ्रॉड और आरपीजीओ एक्ट के अलावा भी और भी कई मामलों में केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि चित्रकूट इलाके में एक चाय वाले के नजदीक एक कमरे में यह ऑफिस चल रहा था। वहां से अनिल और शुभम को अरेस्ट किया गया है।
दोनो के पास से नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन फोन के जरिए कई तरह की एप्लीकेशन डाउनलोड की गई थी और उनसे फीफा कप पर सट्टा खिलाया जा रहा था। हर वक्त करीब सौ से एक सौ पचास लोग इनसे जुड़े हुए रहे। रूपयों का हिसाब किताब भी ऑनलाइन मिला है। हजारों की संख्या में लोग इनसे जुड़े हुए थे। फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि कुछ और लोग भी इनसे जुड़े हुए हैं जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर में इस तरह की यह पहली रेड है।