राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला जारी , 20 सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन

Jaipur Politics Rajasthan

जयपुर : राज्य सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए राज्य स्तरीय समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गठित समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान होंगे। स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल, वन मंत्री हेमाराम चौधरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल, एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री  महेश जोशी समिति के सदस्य होंगे।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश बैरवा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, उर्जा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी, डॉक्टर निजाम मोहम्मद एवं  सुरज खत्री भी समिति सदस्य होंगे।

आदेश के अनुसार आरसी चौधरी, डॉ संजय पुरोहित, सचिव एसआरकेपीएस राजन चौधरी, लक्ष्मी नारायण पाण्डया, हरेंद्र सिंह राठौड़, श्री हरि सिंह रूंडला, मुख्य सचिव एवं बीस सूत्री कार्यक्रम से संबंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव समिति के सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त आयोजना विभाग के शासन सचिव इस समिति के सदस्य सचिव होंगे।

आयोजना (बीस सूत्री कार्यक्रम) विभाग के संयुक्त शासन सचिव सीपी मंडावरिया ने बताया कि यह समिति राज्य स्तर पर प्रत्येक सूत्र के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य एवं उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम, प्रक्रियाओं एवं दिशा निर्देशों संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श करेगी एवं विभिन्न सूत्रों के अंतर्गत हुई उपलब्धियों की समय-समय पर समीक्षा करेगी साथ ही समिति की बैठक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी और इस समिति के सदस्यों का कार्यकाल अग्रिम आदेशों तक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *