भारत जोड़ो यात्रा पर सियासी घमासान:सांसद दीपेंद्र बोले- राहुल गांधी के टेंट में घुसे हरियाणा CID के कर्मचारी; टी-शर्ट से भाजपा परेशान

National Politics

हिसार :- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण को लेकर बुधवार को हिसार में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने तीन जिलों के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। इस दौरान दीपेंद्र ने कहा कि राहुल गांधी की तपस्या सच्ची नियत से हैं। हरियाणा में लोग मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार से तंग है।

दीपेंद्र ने कहा कि भाजपा के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए पहले कांग्रेस को जोड़ो और संगठन न होने के लिए कटाक्ष करते हैं, लेकिन आदमपुर उपचुनाव में राव इंद्रजीत, कृष्ण पाल गुर्जर नहीं आए। सांसद अरविंद शर्मा क्यों सीएम पर बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में भी गुटबाजी है।

सरकार ने प्रदेश की बेइज्जती करवाई
दीपेंद्र हुड्‌डा ने पेगासेस सॉफ्टवेयर पर कहा कि हरियाणा सरकार की सीआईडी राहुल के टेंट में घुसी। पूरे देश में ऐसा कहीं नहीं हुआ। दूसरे जगहों पर भाजपा की सरकार थी। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन हरियाणा ही ऐसा प्रदेश निकला, जिसने राहुल की सीआईडी करवाई। जबकि वह तो खुले में चल रहे हैं।

हरियाणा में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान ये वाक्या हुआ। राहुल गांधी के टेंट में 2 कर्मचारी घुस गए। हरियाणा सरकार ने प्रदेश की बेइज्जती करवाई। हरियाणा पुलिस के अधिकारी कौन सी जानकारी लेने गए थे, सरकार इसकी जानकारी दे।

राहुल की तासीर का फर्क
सर्दी में राहुल गांधी के हाफ टी-शर्ट पहनने पर कहा कि हर व्यक्ति की तासीर होती है, शीतकालीन सत्र में जब हम जाते थे तो राहुल गांधी आधी बाजू की जैकेट ही पहन कर जाते थे। तासीर के साथ तपस्या का संगम है। राहुल गांधी हर रोज 25 किलोमीटर चल रहे हैं। मगर ये चीज अच्छी है कि एक टी-शर्ट ने भाजपा को परेशान कर रखा है।

डिप्टी सीएम पर कसा तंज
दीपेंद्र हुड्‌डा ने डिप्टी सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि एयरपोर्ट का पता करें। शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला की जानकारी रामकुमार गौतम से ली जाए। 2013 में चौधरी अजीत सिंह नागरिक उड्‌डयन मंत्री थे। उस समय सरकार ने फैसला किया कि 50 छोटे एयरपोर्ट को विकसित किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा के 2 चयनित किए गए, जिसमें करनाल और हिसार डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए मंजूर किया गया।

उस समय डेवल्पमेंट के लिए 450 करोड़ रुपए मंजूर हुए थे। 2016 में नई नीति उड़ान योजना बनाई। इस नीति के तहत कह दिया कि एयरपोर्ट डेवलप करेंगी।

एयरपोर्ट के आसपास जमीनें खरीद ली
दीपेंद्र ने कहा कि उड़ान योजना में 36 करोड़ मंजूर हुआ था। पिछले सेशन में एयरपोर्ट को लेकर मेरा प्रश्न था। इस सेशन में मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह ने किया। किसी प्राइवेट कंपनी को फिजिबिलिटी लगनी थी, तभी वह इसे चलाएगा। ये मोदी सरकार की उड़ान योजना की भेंट चढ़ गया। सरकार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। एयरपोर्ट को लेकर आसपास जमीनें खरीद ली गई। दीपेंद्र ने कुलदीप बिश्नोई का नाम लिए बिना कहा कि जिसके पास काला धन है, वह भाजपा में शामिल हो जाए तो वह सफेद हो जाता है।

6 जनवरी को पानीपत पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा

दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा 6 जनवरी को पानीपत में पहुंचेगी। 7 को करनाल, 8 को थानेसर, 9 को कुरुक्षेत्र के ठोल गांव पर विश्राम करेगी। 10 को विश्राम रहेगा। 11 जनवरी को अंबाला के शंभू बार्डर पर पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *