Kivid-19 के दो साल के बाद, अबकी बार लोगो ने जमकर दिवाली मनाई, और खूब आतिशबाज़ी की, जयपुर और जोधपुर में प्रदेश के बाकि हिस्सों के मुकाबले ज्यादा प्रदुषण रिकॉर्ड किया गया। इसके पहले 2019 में जमकर आतिशबाजी हुई थी मगर इस बार 2019 के मुकाबले कम प्रदुषण रहा।
दिवाली के बाद से ही रात के तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गयी, इसका करना पहाड़ी इलाको में हुई बर्फ़बारी है अब सुबह कोहरा भी छाने लगा है जयपुर में रात का तापमान 19 डिग्री रहा जबकि काफी शहरो में तापमान 15 डिग्री से भी कम रिकॉर्ड हुआ।
इस बार मानसून सितम्बर और अक्टूबर की मध्य तक प्रभावी रहा जिसके कारण वातावरण में नमी बानी हुई है जो जल्दी से सर्दी शुरू होने का भी एक कारण है। सीकर सबसे ठंडा 10.5 डिग्री और चित्तौड़गढ़ 12.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।