टोंक:-जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ शनिवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड में खो-खो प्रतियोगिता के साथ हुआ।
जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह में जिला प्रमुख सरोज बंसल ने ध्वजारोहण के साथ खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने कहा कि खेल हमें जीवन में अनुशासित रहना सिखाते है। हमें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए। यह उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद सभापति अली अहमद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गए राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों से गांवों व शहरों में आमजन के बीच सौहार्द एवं भाईचारे की भावना बढ़ी है। खेल में हार व जीत को विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए। इसके बाद खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई।
समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान, जिला वन मंडल अधिकारी मरीय शाहीन, उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी, एसीईओ मुरारीलाल शर्मा, सीडीईओ मीना लसारिया, एडीईओ चौधमल चौधरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में आयोजित हो रहे ग्रामीण ओलंपिक में 1 लाख 7 हजार 949 एवं शहरी ओलंपिक के लिए 31 हजार 510 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें ग्रामीण ओलंपिक में 63 हजार 977 पुरूष एवं 43 हजार 968 महिला खिलाड़ी भाग ले रहे है तथा शहरी ओलंपिक में 20 हजार 160 पुरूष एवं 11 हजार 350 महिला खिलाड़ी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक में कुल खेल टीमों की संख्या 10 हजार 260 है जिसमें 5 हजार 708 पुरूष टीमें व 4 हजार 549 महिला टीमें है। इसी प्रकार शहरी ओलंपिक में 3 हजार 380 टीमें है इनमें 2 हजार 100 पुरुष व 1 हजार 280 महिला टीम बनाई गई है।