दिल्ली से शाही ट्रेन को मुकुल वासनिक, भंवर जितेंद्र, धारीवाल, डॉ.जोशी,धर्मेंद्र राठौड़ और राजेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
New Delhi :
शाही रेलगाड़ी ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ को अपने पहले कॉमर्शियल टूर के लिए नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से बुधवार सायं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पैलेस ऑन व्हील्स शाही रेलगाड़ी को राजस्थान का सांस्कृतिक दूत कहा जाता है जो पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया में एक मिसाल है। पिछले 40 वर्षों से चल रही इस ट्रेन को 2 वर्षों के अन्तराल के बाद पुनः प्रारम्भ किया गया है।
शाही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल, जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव राज्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक, कांग्रेस के असम प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, विधायक रफीक खान, मुख्य आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह, आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक विजयपाल सिंह सहित भारतीय रेलवे के उच्चाधिकारी व आमजन उपस्थित थे।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स 1982 से लगातार चल रही थी, 2020 में कोविड के कारण इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था, पूरे विश्व में 10 लग्जरी ट्रेनों में 9 अभी तक कोविड के बाद से नहीं चल पाई है, पैलेस ऑन व्हील्स का पुनः संचालन हमारे लिए गर्व की बात है।
शाही रेलगाड़ी का सात दिवस का दिल्ली व आगरा के अलावा राजस्थान के खूबसूरत शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर तथा भरतपुर का सफर देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है।