राजस्थान में आ सकता बिजली का संकट , दीपावली पर छा सकता अँधेरा

Jaipur Rajasthan

कोयला खत्म, बिजली बनाने वाली 11 यूनिट्स बंद, 4 घंटे तक हो रही बिजली कटौती

जयपुर : दीपावली से पहले राजस्थान में बिजली संकट गहराने लगा है। जानकर सूत्रों के अनुसार

राजस्थान में अब केवल चार दिन का कोयला बचा है।

इस कारण राजस्थान के चार बिजली घरों की 11 यूनिट्स बंद हो चुकी हैं। इनमें सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट की 4, कोटा थर्मल पावर प्लांट की 3, राजवेस्ट की 2, छबड़ा थर्मल पावर प्लांट की 1 और रामगढ़ की 1 यूनिट शामिल है। इनसे पैदा होने वाली 2400 मेगावाट कैपिसिटी बिजली का प्रोडक्शन रुक गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस त्योहारी सीजन में डिमांड 17700 मेगावाट तक पहुंच सकती है जबकि उपलब्ध कैपेसिटी 12847 मेगावाट रहने का अनुमान है।  कोयला सप्लाई और बिजली प्रोडक्शन के हालात नहीं सुधरे, तो प्रदेश के लोगों को बड़े पावर कट का सामना करना पड़ सकता है। दीपावली मेंटेनेंस के नाम पर रोजाना 4-4 घंटे की कटौती 2 से 4 ब्लॉक में प्रदेश में की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि मेंटेनेस से ज्यादा कटौती का कारण बिजली की कमी का होना है। मेंटेनेंस का बहाना बनाकर पिछले 17-18 दिनों से रोजाना ही पावर कट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *