रिश्वत की आरोपी प्रधान माया गुर्जर को मिली जमानत
समर्थकों में खुशी- सोमवार को आएगी जेल से बाहर

Jaipur Rajasthan

रिश्वत की आरोपी प्रधान माया गुर्जर को मिली जमानत
समर्थकों में खुशी- सोमवार को आएगी जेल से बाहर
उदयपुरवाटी ( झूंझुनूं)
रिश्वत लेने के मामले में जेल में बंद माया गुर्जर को राजस्थान हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। हाईकोर्ट से जमानत मिलने से फिलहाल माया गुर्जर को राहत मिली है। प्रधान माया गुर्जर ने एडवोकेट ओपी झाझड़िया के मार्फत उच्च न्यायालय में जमानत याचिका लगाई थी। अधिवक्ता ओपी झाझड़िया ने हाईकोर्ट में दलील पेश करते हुए कहा कि एसीबी ने 10 मई 2022 और 19 मई 2022 को रिश्वत प्रकरण के सत्यापन कराने की जो बात कही है उसमें प्रधान किसी भी तरह की रिश्वत की मांग नहीं कर रही है। प्रधान को राजनीतिक द्वेषतापूर्वक रिश्वत के मामले में फंसाया गया है। न्यायालय ने अधिवक्ता के तर्कों से सहमत होकर प्रधान माया गुर्जर को जमानत पर रिहा कर दिया। मामले के अन्य आरोपी अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर चुके हैं। अगले दो दिन शनिवार व सोमवार को अवकाश के कारण प्रधान माया गुर्जर को जेल में रहना होगा और वे सोमवार को बाहर आएगी। इधर प्रधान गुर्जर को जमानत मिलने पर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी कैम्प में खुशी है। उन्होंने कहा है कि राजनेतिक द्वेषता के कारण माया गुर्जर को फंसाया गया है। यह सब स्थानीय विधायक व मंत्री राजेन्द्र गुढा के इसारे पर किया गया है।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़े और जाने क्या है पूरा मामला
https://bharat360degree.com/questions-are-being-raised-on-the-action-of-acb-sloganeering-since-yesterday/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *