कोटा:-लोकसभा के दूसरे चरण में कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर वोटर्स में उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी ने वोट देने से पहले गोदावरी धाम पहुंचे, इसके बाद मत दिया। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल परिवार के साथ पहुंचे।
दोनों से पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वोट दिया। उन्होंने कहा कि, मैंने सबसे पहले जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, वो जीता हैं।
कोटा में सुबह 9 बजे तक 13.32 फीसदी मतदान हुआ है। महिला मतदाताओं के साथ बुजुर्गों में भी वोट को लेकर उत्साह हैं।
गुंजल का भाजपा पर निशाना
गुंजल बोले- कांग्रेस का माहौल नजर आ रहा है। भाजपा प्रत्याशी के पास खुद के कोई काम नहीं इसलिए मोदी के नाम पर वोट मांग रहे
अब तक का मतदान प्रतिशत
- कोटा साउथ – 11.55
- लाडपुरा – 13.95
- रामगंजमंडी – 14
- के.पाटन – 12.83
- बूंदी – 13.49
- पीपल्दा – 13.1
- सांगोद 14.57
- कोटा नॉर्थ14.19