प्रयागराज महाकुंभ:40 करोड़ श्रद्धालुओं ने अब तक किया स्नान,भारी भीड़ के कारण जाम

Front-Page Maha Kumbh Prayagraj 2025 National

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 25वां दिन है, और अब तक करीब 40 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी महाकुंभ पहुंचे हैं।

श्रद्धालुओं की भीड़ से भरे रास्ते, पार्किंग फुल

जैसे-जैसे दिन चढ़ा, संगम की ओर जाने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं से भर गए। अब न सिर्फ बाहरी राज्यों से बल्कि प्रयागराज और आसपास के जिलों से भी लोग परिवार सहित महाकुंभ पहुंच रहे हैं।

मेला क्षेत्र के आसपास बनी सभी पार्किंग फुल हो चुकी हैं, जिसके चलते अब वहां वाहनों को प्रवेश नहीं मिल रहा। इस वजह से कई इलाकों में लंबा जाम लग गया है। कानपुर रोड और सुलेम सराय जैसे इलाकों में एक साइड की सड़क पूरी तरह जाम है। हालांकि, मेले में पास वाली गाड़ियों और बाइकों को प्रवेश दिया जा रहा है।

संगम तक पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर पैदल सफर

वाहनों को दूर रोक दिए जाने के कारण श्रद्धालुओं को करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर संगम घाट तक पहुंचना होगा। वहीं, मेला क्षेत्र के अंदर लगी बैरिकेडिंग हटा दी गई है, जिससे लोग अब अलग-अलग रास्तों से घाटों तक जा रहे हैं।

मौनी अमावस्या पर भगदड़ की जांच जारी

पिछले महीने मौनी अमावस्या (28 जनवरी) की रात संगम पर हुई भगदड़ की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने आम जनता से जानकारी देने की अपील की है।

लोग 10 दिन के अंदर अपनी जानकारी और शपथ पत्र आयोग को लखनऊ स्थित जनपथ मार्केट के सचिवालय के कमरा नंबर 108 में जमा करा सकते हैं। इसके अलावा, ईमेल (mahakumbhcommission@gmail.com) और फोन (0522-2613568) के जरिए भी जानकारी दी जा सकती है।