Udaipur : लेकसिटी उदयपुर G-20 देशो की शेरपा बैठक के लिए तैयार हो रही हैं। इसी के चलते आज विदेश मंत्रालय G-20 सचिवालय से आये अधिकारियों के साथ उदयपुर के प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने देहली से आये अधिकारियों को तैयारियों की जानकारी दी। संभागीय आयुक्त भट्ट ने कहा कि बैठक का आयोजन उदयपुर ही नहीं राजस्थान और हिंदुस्तान के लिए गौरव की बात। इस दौरान विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव नागराज नायडू , संयुक्त सचिव(सुरक्षा) भावना सक्सेना ने बैठक, आवास, सड़क, सुरक्षा, भ्रमण, समन्वय सहित विभिन्न मसलो पर विस्तार से चर्चा की।आपको बता दे कि उदयपुर में जी-20 देशों की शेरपा बैठक 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित होगी।इस दौरान स्थानीय निकाय निदेशक हृदेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अंजलि राजोरिया, गृह विभाग सचिव सौम्या झा, अभिषेक शिवहरे और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।