जयपुर:-राजस्थान विधानसभा का शुक्रवार 14 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे बजट सत्र की बैठक फिर से शुरू होगी। पहले दिन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का विशेष संबोधन के कारण विधानसभा में प्रश्नकाल नहीं होगा। यह पहला मौका होगा कि राष्ट्रपति विधानसभा में अपना संबोधन देंगी इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का स्वागत भाषण होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू को विधानसभा पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। विधानसभा को राष्ट्रपति के आगमन पर विशेष तौर पर सजावट और रोशनी की गई है।
इस विशेष मौके पर विधानसभा में राज्यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद रहेंगे। विधानसभा के इस सत्र में एक दर्जन विधेयक नए, संशोधित और लंबित विधेयक पारित कराए जाएंगे।
शुक्रवार शाम 6:00 बजे कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट एसोसिएशन के राजस्थान चैप्टर की ओर से झालाना में स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक दिवसीय राजस्थान विधानसभा के सांविधानिक पदधारकों की लोकतंत्र सुदृढ़ीकरण में भूमिका’ विषयकसेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू मौजूद रहेंगी। राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़और सचिव संयम लोढ़ा मंच पर मौजूद रहेंगे। इस सेशन में सभी विधायकों और विशेष आमंत्रित लोगों को बुलाया गया है। यह पहला मौका होगा कि कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट एसोसिएशन जयपुर चैप्टर की बैठक विधानसभा से बाहर आयोजित की जा रही है। प्रतिपक्ष सरकार द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले विधेयकों को लेकर आपत्ति कर सकती है! इसको लेकर हंगामा भी किया जा सकता है।
विधानसभा में निम्न विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें बुजुर्ग, विधवा, एकल महिला को न्यूनतम 1000 की पेंशन के लिए मिनिमम इनकम गारंटी विधेयक 2023, राजस्थान यूनिवर्सिटी में अस्थाई शिक्षक को 180 दिन में नियमित करने संबंधी विधेयक, राजस्थान जेल विधेयक, राजीव गांधी फिटनेस डिजिटल संस्थान विधेयक 2023, राजस्थान प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टिट्यूट रेगुलेटरी अथॉरिटी विधेयक- 2023, राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा विधेयक 2022 में उम्र कैद के प्रावधान के लिए संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। राजस्थान विधियां निरशन विधेयक 2023, राजस्थान स्टेट मेला प्राधिकरण विधेयक 2023, राजस्थान संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक 2023 आधी विधेयक विधानसभा में रखें जाएंगे और उन्हें कांग्रेस की सरकार पारित कराएगी।