महंगाई राहत कैंप जाती हुई सरकार का ढोंग,कैंप सरकार के है ,कांग्रेसीकरण गलत,खर्चा कांग्रेस उठाए:-डॉ.लाहोटी

Jaipur Politics Rajasthan

जयपुर:-सांगानेर से भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी  ने कहा कि 4 वर्ष 6 माह पूर्व 2018 में कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के पृष्ठ 38 के बिंदु 49 व 53 में राजस्थान में महंगाई कम करने , डीजल पेट्रोल सस्ता देने का वादा किया था पर खेद जनक है 4 वर्ष 4 माह से  राजस्थान की जनता  “किस्सा कुर्सी का”  ही देखती रही और अब जब चुनाव में मात्र 8 महीने बचे हैं।  अब कांग्रेस सरकार और उनके मुखिया जनता को बेवकूफ बनाने के लिए  “महंगाई राहत कैंप”  का नाटक कर रहे हैं ।

भाजपा विधायक डॉ. लाहोटी ने कहा कि देश में “सबसे महंगी बिजली”, “सबसे महंगा डीजल पेट्रोल”,  “सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार”  कर जनता को लूटने वाली कांग्रेस सरकार अब महंगाई राहत का चुनावी ढोंग कर रही है । उन्होंने कहा कि 6 लाख करोड़ से ज्यादा कर्ज में डूबी सरकार के पास तनखा बांटने , पेंशन देने,  इलाज करने तक के पैसे नहीं है ।  सरकार केवल जूठी घोषणा करती है,  एक भी काम और एक भी घोषणा जमीन पर पूरी नहीं हो रही है , इसलिए अब महंगाई राहत का जूठा ढोंग किया जा रहा है ।

भाजपा विधायक डॉ.लाहोटी ने कहा कि सरकार वास्तव में ही जानता को राहत देना चाहती तो 2019 में ही इन महंगाई राहत कैंपों को लगाती अब  साढ़े 4 वर्ष बाद चुनाव आने पर जनता का ध्यान आया है .. और अब भी राहत देनी है तो आमजन के बिजली, पानी, गैस सिलेंडर, पेंशन, राशन व चिरंजीवी सहित सभी जानकारी व पूरी डिटेल सरकार के पास उपलब्ध है आमजन को सीधा उनके खाते में फायदा पहुंचाए परंतु सरकार को यह सब नहीं करना है केवल दिखावा करना है ।

भाजपा विधायक डॉ.लाहोटी ने कहा कि सरकार राहत देने की बजाय आमजन / महिला / बुजुर्ग / विकलांग / किसान / मजदूर  को गर्मी, धूप, अव्यवस्थाऑ के बीच कैंप में बुलाकर लंबी लाइनों में खड़ा कर रखा है ना पीने के पानी की व्यवस्था है , ना टॉयलेट है,  ना कूलर पंखे है ना अन्य कोई सुविधा है केवल झूठा प्रचार प्रसार के लिए आमजन को राहत की बजाय परेशान किया जा रहा है।

भाजपा विधायक डॉ.लाहोटी ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के अनुसार खर्चा राज्य सरकार कर रही है और इन कैंपों का कांग्रेस पार्टी द्वारा वहां पर खुलेआम प्रचार करना और केपो का कांग्रेसी करण करना गलत है । लोकतंत्र की दुहाई देने वाले सीएम गहलोत अब लोकतंत्र कहां बच रहा है इस पर मनन करें ।