जयपुर :- भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्रीअरुण सिंह ने कहा है कि सीएम गहलोत सरकार के जंगलराज के भय से उद्योग नहीं लग रहे हैं तो नौकरी कहां से मिलेगी ? उन्होंने सीएम गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे ज्यादा कोई आक्रोशित हैं तो वे युवा और किसान हैं। दोनों वर्ग इस कदर गुस्सा हैं, कि वे कांग्रेस को ऐसा उखाड़ फेंकेंगे कि अगले 20 साल तक सत्ता में आने की सोचेगी भी नहीं।
मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभारीअरुण सिंह ने कहा कि जनाक्रोश यात्रा पूरी तरह सफल रही है। लोगों में सरकाार के प्रति भयंकर आक्रोश है। जनाक्रोश यात्रा में लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर शिकायतें की है।, इन शिकायतों को हमने शिकायत पेटियों में भरा हैं, इन शिकायत पेटियों को सीएम गहलोतके पास भेजा जाएगा। इन शिकायतों को दूर नहीं किया तो जयपुर में इतना बड़ा प्रदर्शन और सभा करेंगे कि सीएम गहलोत को उसके कुर्सी छोड़ने को मजबूर होना पड़ेगा।
जवाब प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि सीएम गहलोत राज में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। सोमवार कोमैं सपोटरा में था, एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे की हत्या के दोषियों को नहीं पकड़ने की शिकायत लेकर आई थी। बुजुर्ग महिला तक न्याय को तरस रही हैं। बुजुर्ग को सीएम गहलोत न्याय कहां से देंगे, अच्छे अधिकारियों को किनारे बैठा रखा है और भ्रष्ट अधिकारियों को मलाईदार पोस्टिग दे रखी है।
उन्होंने कहा कि 4 साल के शासन में 16 बार पेपर लीक हुए हैं। पेपर लीक गैंग से जुड़े लोग खुले घूम रहे हैं। अगर अब से पहले पेपर लेकर के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो जाती तो लाखों अभ्यर्थियों के सपनों पर पानी नही फिरता।
भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि सीएम गहलोत सरकार के विरोध में जनाक्रोश यात्रा लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में पूरी हो चुकी है। यह यात्रा जन-जन की यात्रा बन चुकी है। 1 लाख 15 हजार किलोमीटर चलकर जनाक्रोश यात्रा ने देश की में इतिहास बनाया है। यह पहली ऐसी यात्रा है जिसने इतना लंबा सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि जनाक्रोश यात्रा गहलोत सरकार की विदाई का प्रमुख कारण बनेगी। जनाक्रोश यात्रा की सफलता से सीएम गहलोत से लेकर उनके मंत्री और विधायकों तक हिले हुए हैं,इसलिए जनाक्रोश यात्रा को लेकर अनर्गल बयानबाजी करते हैं।