प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बक्सर में बीजेपी कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी के समर्थन में सभा कर रहे हैं। पीएम वे कहा कि आज की वोटिंग के बाद इंडी गठबंधन के गुब्बारे की सारी हवा निकल चुकी है।अब साफ दिखता है सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है।
बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत, अमानत का काम देखेंगे। कांग्रेस के शहजादे ने भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के शहजादे को सदमा लगने वाला है, उन्होंने कहा कि बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है और उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें INDI गठबंधन जीत रहा है। अब पता नहीं यह बार-बार साइकिल पंचर होने का सदमा है या कांग्रेस के शहजादे की संगत का असर है।
कांग्रेस देश को अपनी जायदाद समझती है। कहते हैं शहजादे ही इकलौते प्रधानमंत्री हैं। आरजेडी वाले कहते हैं 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनाएंगे। भ्रष्टाचार इनके अंदर इस तरह बैठा है कि ये उसे नोटों की गड्डी समझते हैं। देश को लूटो और आपस में बांट लेंगे।
इससे पहले काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में सभा की। इस दौरान उन्होंने लालू और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला। पीएम ने कहा कि बिहार के लोगों से नौकरी के बदले जमीन लेने वाले लोगों का जेल का काउंटडाउन शुरू हो गया है। हेलिकॉप्टर का चक्कर खत्म होते ही इनके लिए जेल का रास्ता खुल जाएगा।