कांग्रेस के शहजादा कहते हैं कि मोदी तीसरी बार आए तो देश में आग लग जाएगी

Front-Page Loksabha Election National Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पहले दिन बनासकांठा के डीसा के बाद उन्होंने साबरकांठा के हिम्मतनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर, तीन तलाक और आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस के सपने आग में राख हो गए
शहजादे ने एक केस को लेकर कहा था कि मैंने सुप्रीम कोर्ट की अवगनणा कर कानून पारित किया। जबकि, मैंने चुनाव के लिए नहीं, बल्कि अपनी मुस्लिम बेटियों की रक्षा के लिए तीन तलाक खत्म किया। इसलिए कांग्रेस के शहजादे को बुखार हो रहा है। वो अब भी कहते हैं कि अगर मोदी तीसरी बार देश में आए तो देश में आग लग जाएगी, लेकिन सच में कांग्रेस के सपने इस आग में राख हो गए हैं।

उन्होंने कहा, कांग्रेसी कह रहे थे कि राम मंदिर बना तो देश में आग लग जाएगी। राम मंदिर बन गया और कहीं कुछ नहीं हुआ। देश में कहीं आग नहीं लगी। आग तो कांग्रेस के दिल में लगी थी और इस आग को कोई बुझा नहीं सकता।

बिजली और पेट्रोल बिल जीरो करना चाहता हूं
मैं आपके बिजली और पेट्रोल बिल जीरो करना चाहता हूं। यह बात हवा में नहीं कह रहा, हमारे पास इसकी योजना है। हम पीएम सूर्यजल के तहत पैसा देंगे, जिससे आप सौर ऊर्जा की मदद से बिजली पैदा कर सकेंगे। सरकार बिजली खरीदेगी और इससे आपकी कमाई भी होगी। यह इलेक्ट्रिक वाहनों का युग है। आपके घर में बिजली होने से आपकी गाड़ी चार्ज हो जाएगी और एक भी रुपया खर्च नहीं होगा।

डीसा की जनसभा में आरक्षण के मुद्दे पर बोले
डीसी की जनसभा में पीएम ने कहा, आज कांग्रेस कहती है कि बीजेपी 400 सीटें इसलिए मांग रही है, जिससे कि आरक्षण खत्म कर सके। जबकि ही धर्म के आधार पर कांग्रेस ही एसटी, एससी, ओबीसी और पिछड़े वर्ग को मिले आरक्षण में कटौती कर मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है। ये लोग कर्नाटक में यह प्रयोग कर चुके हैं।

कर्नाटक में रातों-रात सभी मुस्लिमों को ओबीसी घोषित कर उन्हें 5 प्रतिशत आरक्षण दे दिया। ये लोग ऐसा पूरे देश में करना चाहते हैं। जब तक बीजेपी है, जब तक मोदी है, एसटी एससी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के लोगों को जो आरक्षण मिला है, वह कोई नहीं छीन सकता।

मुहब्बत की दुकान में बन रहे फेक वीडियो
फेक वीडियो को लेकर उन्होंने कहा, पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हुआ और दूसरे चरण में धव्स्त हो गया। ये लोग मुहब्बत की दुकान चलाने निकले थे। लेकिन दुकान में फेक वीडियो बनाने का काम शूरू कर दिया। इन लोगों ने इतने साल देश पर राज किया। इनके इतने सारे प्रधानमंत्री रहे। फिर भी आज इनकी लोगों को सामने जाने की हिम्मत नहीं है। इसीलिए अब ये फेक वीडियो बना रहे हैं।

7 मई को गुजरात की 25 सीटों पर होगी वोटिंग
इसके बाद पीएम मोदी साबरकांठा जाएंगे। यहां पर भी वे जनसभा को संबोधित करेंगे। BJP ने बनासकांठा लोकसभा सीट से रेखाबेन चौधरी को अपना कैंडिडेट बनाया है। वहीं, साबरकांठा से तुषार चौधरी को मैदान में उतारा है। 7 मई को तीसरे फेज में गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है।

इसका कारण यह है कि गुजरात की सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध BJP के खाते में आ चुकी है। यहां से BJP के मुकेश दलाल के निर्विरोध चुन लिया गया है।

क्षत्रिय समाज के प्रदर्शन को लेकर अलर्ट
केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला के बयान के विरोध में गुजरात में जगह-जगह क्षत्रिय समाज का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसके चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक साबर डेयरी तीन सड़क से रामपुरा चार सड़क तक 6 घंटे के लिए सड़क बंद रहेगी।

साबर डेयरी तीन सड़क से तलोद जाने वाले वाहनों को रामपुर चार सड़क से सलाल होते हुए गुजरना होगा। वहीं, हिम्मतनगर की ओर आने वाले वाहनों को रामपुरा चार रोड से सलाल होते हुए गुजरना होगा।

जब तक मैं जिंदा हूं धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे
मंगलवार को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और तेलंगाना में चुनावी सभा की थीं। तेलंगाना के संगारेड्‌डी में PM मोदी ने कहा था कि कांग्रेस वाले मुसलमानों को रातोंरात OBC बना देते हैं। हमारे तेलंगाना में जो लिंगायत, मराठा समाज के लोग हैं, उसमें 26 जातियां ऐसी हैं जो OBC में जाने की मांग कर रही हैं।

PM ने आगे कहा था कि लंबे समय से इस पर चर्चा चल रही है। कांग्रेस वालों को मराठा, लिंगायत, इन 26 जातियों को OBC बनाना मंजूर नहीं है। जब तक मैं जिंदा हूं, SC, ST और OBC की कीमत पर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे।