उदयपुरवाटी ( झुंझुनूं)
30 दिन तक जेल में रहकर जमानत पर बाहर आई यहां की प्रधान माया गुर्जर ने स्थानीय विधायक व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा पर सीधा हमला बोला है। शुक्रवार को पंचायत समिति में 35 दिन बाद जब उसने फिर से अपनी कुर्सी सम्भाली तब मीडिया से बातचीत में कहा कि स्थानीय विधायक व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा मुझे प्रधान बनने के बाद से ही दबाने की कोशिश कर रहे है। मैने ईमानदारी से जनता की सेवा की है,और आगे भी करती रहूंगी। माया गुर्जर ने कहा कि मैरे कार्यों में कमी नहीं मिली तो मुझे षड्यंत्र पूर्वक ट्रैप की कार्यवाही में फंसाने काम किया है। माया गुर्जर ने यह भी जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश की, उन्हें भगवान जरुर सजा देगा।
पंडित उपेंद्र शर्मा ने करवाई पूजा
इससे पहले यहां के पंडित उपेंद्र शर्मा ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कराके प्रधान गुर्जर को कुर्सी पर बैठाया। बीडीओ लालचंद कनवा और पंचायत समिति सदस्य रामसिंह खेदड़ ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इस दौरान रोहिताश्व गुर्जर बागोरा , रामनिवास मूंड टोडी, पंसस रामसिंह खेदड़, शिवा भाई गुर्जर खटाना, बाघोली सरपंच जतन किशोर सैनी, किशोर सैनी इंद्रपूरा, बजरंगलाल खटाना, पूर्णसिंह खटाना, राजेंद्र गुर्जर, पप्पूराम गुर्जर, बिहारी चनेजा, राजेश नाटास आदि मौजूद थे।
17 को जमानत-20 को रिहाई
एसीबी की कार्रवाई में फंसी प्रधान माया गुर्जर की 17फरवरी को जमानत मंजूर हुई। दो दिन अवकाश के चलते 20 फरवरी को रिहाई की गई। इस मामले में प्रधान माया गुर्जर के देवर भोलाराम गुर्जर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा था। टीम ने उसी दिन प्रधान माया देवी और तत्कालीन बीडीओ बाबूलाल रैगर को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पंचायत समिति के जेटीओ नरेंद्र कुमार व प्रधान के पति रामनिवास गुर्जर उसी दिन से फरार है।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़े…