बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बीते तीन दिन जयपुर में बिताए, जहां उन्होंने शहर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया और एक फैशन इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान वे अपने विदेशी मेहमानों के साथ जयपुर के परकोटे में घूमती नजर आईं, जहां उन्होंने उन्हें स्थानीय बाजारों की रौनक और शाही विरासत से रूबरू कराया।
हवामहल के सामने कैफे में दिखीं प्रियंका
बुधवार को प्रियंका चोपड़ा अपनी टीम और विदेशी मेहमानों के साथ हवामहल के सामने स्थित एक कैफे पहुंचीं। उन्होंने अपने विदेशी साथियों को हवामहल की भव्यता दिखाई और एक ज्वेलरी ब्रांड के शूट के तहत यहां कुछ खास दृश्य भी फिल्माए गए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, और बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी तैनात की गईं। प्रियंका के आने की खबर मिलते ही फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी, जिनके साथ उन्होंने तस्वीरें भी खिंचवाईं।
परकोटा बाजार में की खरीदारी, स्थानीय कला को सराहा
प्रियंका चोपड़ा जयपुर के परकोटा क्षेत्र में भी घूमती नजर आईं, जहां उन्होंने अपने विदेशी मेहमानों को गुलाबी नगरी के पारंपरिक बाजारों और शाही विरासत की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानों को देखा और जयपुर की ट्रेडिशनल आर्ट और क्राफ्ट के बारे में चर्चा की।
रामबाग पैलेस में प्रवास, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
जयपुर में प्रियंका चोपड़ा रामबाग पैलेस में ठहरीं, जहां उन्होंने सुकून भरे पल बिताए। इस ऐतिहासिक होटल की भव्यता और शाही वैभव की झलक उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए साझा की, जिससे उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
न्यूयॉर्क पहुंचकर साझा की यात्रा की झलकियां
अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद प्रियंका चोपड़ा बुधवार को चार्टर्ड प्लेन से जयपुर से रवाना हो गईं। गुरुवार सुबह वे न्यूयॉर्क पहुंचीं और वहां से अपनी यात्रा की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।