वलसाड:-लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता गुजरात में प्रचार करेंगे। प्रियंका गांधी ने आज वलसाड के धरमपुर में कांग्रेस कैंडिडेट अनंत पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के चुनाव प्रचार का आगाज किया। प्रियंका गांधी पांच साल बाद गुजरात आई हैं। आखिरी बार मार्च 2019 में अहमदाबाद पहुंची थीं।
लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, हमारी सरकार जहां भी है, हमने जो भी गारंटी दी है, उसे पूरा किया है। केंद्र सरकार संविधान बदलने की बात करती है, जबकि इसी संविधान ने ही हमें अधिकार दिया है। इसका मतलब केवल यह है कि वे लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं।
हम मोदी की तरह अहंकारी नहीं
जब मैं छोटी थी तो इंदिरा दादी और राजीव गांधी के साथ घूमती थी। मैं देखती थी कि कोई उनसे मिलकर छोटे से छोटा काम भी बोल दे तो वे कर देते थे। क्योंकि, उनमें अहंकार नहीं था। हमारे एक ही परिवार से दो-दो प्रधानमंत्री रहे हैं। हम सत्ता में रह चुके हैं इसलिए सत्ता को समझते हैं। हम मोदी सरकार की तरह अहंकारी नहीं हैं और जिस नेता में भी अहंकार होता है उसका पतन निश्चित है।
भाजपा सरकार का काम सिर्फ टीवी पर दिखता है
इस सरकार ने पिछले 10 सालों में दलित, आदिवासी या आम लोगों को मजबूत करने के लिए कुछ नहीं किया। इसने केवल उन्हें कमजोर करने का काम किया है। भाजपा सरकार का काम टीवी पर दिखाया जा रहा है, हकीकत में कुछ नहीं है। जब हमारी सरकार थी तो मीडिया हर दिन सवाल उठाया जाता था, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा था। लेकिन, आज अलग ही स्थिति है।
गरीबों के लिए सरकार के पास कुछ नहीं
मोदी जी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन सरकार के पास देश की गरीब जनता के लिए कुछ नहीं है, सरकार के पास जो है, वो अडानी-अंबाजी जैसे करोड़पतियों के लिए है। आपके पूर्वजों ने आजादी के लिए अपनी जान दे दी, लेकिन वर्तमान सरकार आपके लिए कुछ नहीं करती।
फिर मोदी सरकार आई तो आप जहां हैं, वहीं रहेंगे
मैं गारंटी देती हूं कि अगर आप फिर से मोदी सरकार लाएंगे तो अगले पांच साल तक भी आपके जीवन में कोई बदलाव नहीं आएगा। कोई प्रगति नहीं होगी, आप जहां हैं वहीं रहेंगे। रोजगार नहीं मिलेगा। महंगाई बढ़ेगी और यही सच्चाई है।
कांग्रेस के ये नेता भी आएंगे
इन दोनों नेताओं के अलावा आगामी दिनों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व मंत्री अशोक गहलोत भी गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। पूर्व सांसद अभिषेक मनु सिंघवी रविवार को अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
आदिवासी वोटर्स पर कांग्रेस की नजर
कांग्रेस के प्रचार का आगाज आदिवासी बहुल क्षेत्र वलसाड से हो रहा है। राज्य में 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेसी कैंडिडेट अनंत पटेल ने पार-नर्मदा-तापी नदी-जोड़ो परियोजना के खिलाफ एक विशाल विरोध आंदोलन का नेतृत्व किया था। इसी के चलते यहां कांग्रेस की नजर 15 प्रतिशत आदिवासी वोटरों पर है।
गुजरात में 7 मई को होगा मतदान
गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं, लेकिन वोटिंग अब 25 सीटों पर ही होना है। क्योंकि, सूरत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। ऐसे में बाकी 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएगा।
दो टर्म से गुजरात में बीजेपी का दबदबा
पिछले दो टर्म यानी कि 2014 और 2019 में बीजेपी ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटें जीत रही है। इस बार राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने गठबंधन किया है। गठबंधन के तहत AAP गुजरात की भावनगर और भरूच सीट पर लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।