प्रियंका बोलीं-प्रधानमंत्री के लिफाफे में 21 रुपए निकले:देश में यही हो रहा,लिफाफा दिखाते हैं;काम की बारी आती है तो कुछ नहीं होता

Front-Page Politics Rajasthan Rajasthan Elections 2023 Rajasthan-Others

दौसा:-राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के कैंपेन को धार देने के लिए आईं प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को दौसा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों और भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जब कांग्रेस सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू कर सकती है तो भाजपा इस मुद्दे पर चुप क्यों है? प्रियंका गांधी ने कहा- मैंने टीवी पर देखा, पता नहीं सच है कि नहीं, देवनारायण जी के मंदिर में कुछ समय पहले प्रधानमंत्री गए थे और एक लिफाफा डाल आए। मैंने टीवी पर देखा कि 6 महीने बाद प्रधानमंत्री जी की ओर से दिया लिफाफा खोला गया, जनता सोच रही थी कि भगवान जाने क्या होगा इस लिफाफे में? देश के इतने बड़े नेता आए थे, वह लिफाफा डालकर गए थे। लिफाफा खोला तो उसमें 21 रुपए निकले। अब आप मुझे बताइए एक तरह से देश में यही हो रहा है। बड़ी-बड़ी घोषणाएं हो रही हैं, मंच पर खड़े होकर कैसे-कैसे लिफाफे दिखाए जा रहे हैं। जब आप उन लिफाफों को खोलते हैं, जब चुनाव खत्म हो जाता है और बारी आती है कि काम करके दिखाओ तो कुछ नहीं होता। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना (ईआरसीपी) का जुमला भी आपको इसी तरह दिया गया था।

प्रियंका गांधी की रैली की तस्वीरें….