प्रियंका बोलीं-सिंधिया ने पीठ में छुरा घोंपा:दतिया में कहा-मोदी ने गद्दारों को पार्टी में लिया;सीधी में लेट पहुंचने पर माफी मांगी

Front-Page National Politics

दतिया/सीधी:-कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को सीधी में कहा, ‘वोट धर्म के नहीं, काम के आधार पर दो। नहीं तो नेता अहंकारी हो जाता है। कल अगर मैंने विकास नहीं कराया, मैं वादे भूल गई तो मुझे भी सबक सिखाना। सबक सिखाना आपका दायित्व है।’

उन्होंने खाद समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘मध्यप्रदेश में किसानों को यूरिया देने से चुनाव आयोग ने मना कर दिया है, क्योंकि मोदी जी ने उसमें अपना फोटो चिपका दिया।’ प्रियंका तय समय 3 बजे की जगह 4.17 बजे सीधी पहुंची। देरी से आने पर उन्होंने माफी मांगी। चूंकि, उन्हें प्रचार के लिए शाम 4.30 बजे तक की ही अनुमति थी, इसीलिए सिर्फ 13 मिनट तक संबोधित किया।

इससे पहले दतिया की चुनावी सभा में कांग्रेस की महासचिव ने कहा, ‘सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है। इन्होंने ग्वालियर – चंबल के लोगों से विश्वासघात किया। आपकी चुनी हुई सरकार को गिराकर आपको धोखा दिया है। आपकी पीठ में छुरा घोंपा। PM मोदी ने दुनियाभर के कायरों और गद्दारों को इकट्‌ठा कर अपनी पार्टी में ले लिया।’