टोंक:-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार की देर शाम को कार से निवाई पहुंचे जहां उन्होंने 10 सितंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की होने वाली जनसभा व हेलीपेड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जिन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को देर शाम को रणथम्भोर पहुंची थी। प्रियंका गांधी रविवार को टोंक जिले के निवाई से विधानसभा चुनाव की अपनी पहली सभा से चुनाव प्रचार का आगाज करेगी। वैसे तो प्रियंका गांधी रविवार को हेलिकॉप्टर से निवाई पहुंचेगी जहां से कार से झिलाय पहुंच करके इंदिरा रसोई ग्रामीण की विधिवत शुरुआत करेगी।जिसके बाद मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ग्रामीण इलाकों में एक हजार इंदिरा रसोई ग्रामीण शुरू करेंगे ताकि ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद को भरपेट भोजन मिल सकें।
सीएम गहलोत शुक्रवार को निवाई पहुंचे। उन्होंने रविवार को निवाई में आयोजित होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की विवेकानन्द मॉडल विद्यालय में जनसभा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।जहां प्रियंका गांधी जनसभा से पूर्व झिलाय में इंदिरा गांधी रसोई योजना ग्रामीण की विधिवत शुरुआत करेगी। इसके अलावा निवाई में आयोजित जनसभा में महिलाओ को स्मार्ट फोन चयनित महिलाओं को वितरित करेगी।
सीएम गहलोत को शुक्रवार की दोपहर हेलीकॉप्टर से सांगलिया गांव से निवाई पहुंचना था लेकिन सांगलिया का कार्यक्रम रदद हो जाने के कारण वे देर शाम को जयपुर से कार से निवाई पहुंचकर जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों से सभा स्थल और हेलीपेड सम्बंन्धी व्यवस्थाओ की जानकारी ली। सीएम गहलोत के दौरे के दौरान निवाई विधायक प्रशांत बैरवा,कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा,कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी आदि मौजूद थे।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की रविवार को होने वाली जनसभा राजनीतिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है,इस जनसभा से कांग्रेस न केवल निवाई बल्कि टोंक जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र सहित जयपुर जिले ,अजमेर,केकड़ी, सवाईमाधोपुर जिले के आसपास के अनुसूचित जाति औरमहिला मतदाताओं को कांग्रेस वोट बैंक के रूप में तब्दील किया जाना है।इतना ही नही कांग्रेसी विधायक प्रशांत बैरवा ने पूर्व डिप्टी सीएम एवं टोंक विधायक सचिन पायलट को भी आमंत्रित किया बताया जिसका कारण निवाई विधानसभा क्षेत्र में गुजर्र मतदाताओं की अच्छी खासी तादात है।बैरवा अपने तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में गुर्जर मतदाताओं को अपनी पकड़ मजबूत किए जाने के लिए पायलट को आमंत्रित किया है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की रविवार को निवाई में जनसभा की सफलता की कमान मुख्यमन्त्री गहलोत ने संभाल ली है ,सचिन पायलट वैसे तो प्रियंका गांधी के निकटस्थ लोगो में है लेकिन सीएम गहलोत की तरफ से ऐसे समय जब सचिन पायलट विदेश में है प्रियंका का कार्यक्रम निवाई में तय करके यह मैसेज दिए जाने की कोशिश की है कि राष्ट्रीय राजनीति ही नही बल्कि गांधी परिवार में उनकी पकड़ मजबूत है। पायलट शनिवार को विदेश से जयपुर लौटेंगे तथा रविवार को निवाई में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।