जयपुर, 8 सितम्बर। जन्माष्टमी पर्व पर शुक्रवार को नंदोत्सव के दिन जयपुर के आराध्य देव गोविंददेव जी मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने हवामहल स्थित मंदिर श्री श्रीरामचन्द्र जी पर शोभायात्रा का स्वागत किया एवं आरती कर प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
श्रीमती रावत ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव देश व प्रदेश में बड़ी श्रद्धा से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण द्वारा दिया गया गीता का ज्ञान मानव सभ्यता के लिए सबसे बड़ा पथ प्रदर्शक है। श्रीमती रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा गोविंद देव जी मंदिर में कॉरिडोर निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है जिससे मंदिर मार्ग का सौन्दर्यीकरण एवं जन सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों में भी कॉरिडोर निर्माण कराया जाएगा।
देवस्थान मंत्री श्रीमती रावत ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न मेलों का आयोजन किया जाता है जिनमें सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं। राज्य सरकार इन मेलों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधीन सभी शिव मंदिरों में श्रावण मास एवं अधिक मास में विधि विधान से रुद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
इस दौरान देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री रतनलाल योगी, श्री महेन्द्र देवतवाल सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।