जयपुर:-जयपुर में 600 वर्ग गज जमीन पर कब्जे को लेकर पथराव करने वाले बदमाशों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है, ताकि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने 9 अप्रैल को 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 10 अप्रैल को पुलिस ने इनका जुलूस निकाला।
इन सभी आरोपियों को मालपुरा गेट थाने से पैदल चलाकर उसी जगह पर ले जाया गया, जहां इन लोगों ने 8 अप्रैल को पथराव कर खौफ फैलाया था। साथ ही पुलिस इनको पैदल चलाकर कोर्ट लेकर गई, तब बदमाशों के सिर शर्म से झुके थे।
इन बदमाशों ने फेंके थे पत्थर
एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुभाष चंद और जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू फौजी निवासी उच्चैन भरतपुर, नंद किशोर निवासी चाकसू, रामजीलाल निवासी सवाई माधोपुर, सुरेश निवासी शिवदासपुरा, महेन्द्र निवासी निवासी लालसोट, नरेन्द्र निवासी पीपलू-टोंक, जयसिंह नरूका निवासी चाकसू, चन्दन कुमार निवासी रामनगरिया, यसपाल सिंह निवासी मथुरा गेट भरतपुर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि बुधवार को सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर तस्दीक कराई गई।
600 वर्ग गज जमीन को लेकर विवाद
एसीपी शर्मा ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में 600 वर्ग गज जमीन को सुभाष चंद मदेरणा ने 29 दिसंबर 2023 को श्रवण और मोनिका से रजिस्ट्री के माध्यम से खरीदा था। खरीदी गई जमीन का अलग खसरा है। 19 जनवरी को भी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें सुभाष ने सुईवाल परिवार के खिलाफ मालपुरा गेट थाने में शिकायत दी थी।
परिवार पर बरसाए पत्थर, इलाके में फैलाया खौफ
सांगानेर के दादाबाड़ी इलाके में 8 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे 50-60 लोग ट्रैक्टर में आए। हाथों में डंडा, सरिया, पत्थर लेकर आए इन लोगों ने एक परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान इन बदमाशों ने जमकर पथराव किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें 10 से ज्यादा बदमाश पत्थर फेंकते नजर आ रहे थे। इस घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल हो गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।