जयपुर में उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के खिलाफ प्रदर्शन:युवा शक्ति मंच ने निकाली भगवा रैली,युवा बोले-UCC लागू करें सरकार

Jaipur Rajasthan

जयपुर:-उदयनिधि स्टालिन और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा के हिन्दू धर्म को लेकर दिए गए बयान का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को जयपुर में युवा शक्ति मंच ने दोनों के खिलाफ भगवा रैली निकाल प्रदर्शन किया। रैली दोपहर 1 बजे जलमहल की पाल से शुरू होकर चार दीवारों के प्रमुख बाजारों में होती हुई लगभग 3 घंटे बाद रामलीला मैदान पहुंच खत्म हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में जयपुर समेत आसपास के इलाकों के हिंदू संगठनों के युवा रैली में शामिल हुए। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया।

युवा शक्ति मंच के संयोजक सुनील सिंह शेखावत ने बताया कि भारत में देश विरोधी दल और सांप्रदायिक ताकत केंद्र सरकार को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उदयनिधि स्टालिन और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा का बयान भी इसी साजिश का हिस्सा है। यह लोग सनातन धर्म के माध्यम से पूरे देश के हिंदू धर्म को निशाना बना रहे हैं। इनके खिलाफ भगवा रैली में हिन्दू संगठनों के युवा एक साथ एक मंच पर आकर विरोध कर रहे हैं, ताकि इस तरह के बेतुका बायन देने वाले नेताओं की असलियत आम जनता को भी पता चल सके।

इसके साथ ही हम इस रैली के माध्यम से समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने की मांग भी कर रहे हैं, क्योंकि आज यह कानून भारत की जरूरत बन गया है, इसलिए भगवा रैली में न सिर्फ जयपुर शहर बल्कि, आस-पास के इलाकों में रहने वाले हिन्दू समाज के युवा भी भी शामिल हुए। भगवा रैली का जयपुर की जनता ने भी दिल खोल कर स्वागत किया है।

युवा शक्ति मंच राजस्थान के महामंत्री गौरी शंकर खोरवाल ने बताया कि आज भगवा रैली में हजारों की संख्या में चौपहिया और दु​पहिया वाहनों पर सवार होकर युवा जलमहल की पाल से रवाना होकर जोरावर सिंह गेट, सीताराम बाजार, ब्रहमपुरी खुर्रा, गणगौरी बाजार, छोटी चौपड, त्रिपोलिया गेट चौड़ा रास्ता होते हुए करीब 3 घंटे में रामलीला मैदान पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। लोगों ने भी रैली की मांगों को समर्थन देकर बेतुका बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई के साथ यूसीसी लागू करने की मांग रखी।