जयपुर:-राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से मानहानि के मामले में सजा के रोकने के पक्ष में निर्णय को लेकर शुक्रवार को जयपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाने की तैयारियां की थी। लेकिन हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की रिव्यू याचिका को खारिज करने के निर्णय के कारण अब हाईकोर्ट और केंद्र सरकार के खिलाफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा।
आज सुबह 9:00 बजे से ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। गुजरात हाई कोर्ट के निर्णय आने से पहले कांग्रेस में खुशनुमा माहौल था। मिठाइयां और आतिशबाजी की तैयारियां जोर शोर से हो रही थी।
जश्न मनाने के लिए जिला कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष और खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक रफीक खान, वक्त बोर्ड के चेयरमैन डॉ.खानूखा बुधवाली,कांग्रेस कार्यालय के प्रभारी रामसिंह कस्वा, जसवंत गुर्जर सहित बड़ी संख्या में नेता, पार्षद और कार्यकर्ता आ चुके थे। सोचा जा रहा था कि गुजरात हाई कोर्ट राहुल गांधी को राहत प्रदान कर देगा और वह फिर से लोकसभा के सदस्य बन जाएंगे। लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जश्न की जगह विरोध करने को मजबूर होना पड़ा।