जयपुर, 07 अप्रेल। कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं को प्लानिंग के साथ तय समयावधि में शत-प्रतिशत पूरा करें। बजट घोषणाओं के क्रियान्वन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेन्स अपनाये जाने के निर्देश प्रदान किये।
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि घोषणाओं की निरंतर समीक्षा की जा रही है, ऐसे में अधिकारीगण किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़े।
कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री ने बैठक में वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किये जा रहे क्रॉप कटिंग एवं पोस्टहारवेस्टिंग नुकसान के बारे में विस्तृृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत 15 मार्च तक राज्य सरकार द्वारा 3 हजार 415 करोड़ रूपये के बीमा क्लेमों का भुगतान किया जा चुका है। सॉयल हेल्थ कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा कृषकों को सॉयल हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया जाये, जिससे कृषक सॉयल हेल्थ कार्ड के अनुसार अपने खेत की मिट्टी में हो रहे पोषक तत्वों की कमी की जानकारी प्राप्त कर उन्हें दूर कर सके।
कृषि मंत्री ने मधुमक्खी पालन बॉक्सेज के अनुदान भुगतान के सम्बन्ध में मिली शिकायतों के सम्बन्ध में राज्य आदेशों की अवहेलना करने पर संयुक्त निदेशक उद्यान, भरतपुर योगेश कुमार शर्मा को एपीओ करके भरतपुर से बीकानेर लगाये जाने के निर्देश दिये। 2010-11 में अमानक पाये गये उर्वरकों के नमूनों के सम्बन्ध में सक्षम न्यायालय में वाद दायर नहीं करने पर सम्बन्धित निरीक्षकों के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रदान किये।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत श्रीगंगानगर व बूंदी में बीमित किसानों के साथ धोखाधड़ी करने के कारण सम्बन्धित बीमा कम्पनी क्षेमा जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये। अनुबंध निरस्त करने के निर्देश प्रदान किये। सवाईमाधोपुर में पूर्व विधायक यास्मिन अबरार को नियमों की अवहेलना कर एकल आदेश से पॉली हाऊस की स्वीकृृति जारी करने के कारण इसकी मुख्यालय द्वारा जांच कर रिपोर्ट सबमिट करने के निर्देश प्रदान किये। सवाईमाधोपुर व जालौर में सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं में मिली अनियमितताओं की राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा जांच कराने के लिए कहा।
उन्होंने अनुदानित यूरिया का गैर कृषि कार्यो में उपयोग न हो, इसके लिए विशेष गुण नियंत्रण अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किये। ऐसी कम्पनियां जिनकी कभी सेम्पलिंग नहीं हुई है, उनकी प्राथमिकता से सेम्पलिंग कर उच्च गुणवत्ता युक्त आदान की आपूर्ति सुनिश्चित करें। विभागीय गतिविधियों का प्रचार-प्रसार चौपाल, यू-ट्यूब चैनल, सोशल मीडिया द्वारा ज्यादा से ज्यादा करवाया जाये। सॉयल हेल्थ कार्ड के अप्रेल-मई में ज्यादा से ज्यादा सेम्पल लेकर जून तक रिपोर्ट दिये जाने के निर्देश प्रदान किये। केमबायोटेक रिको, सरनाडूंगर, स्पेक्ट्रम एग्री साइन्स रिंगस, क्रूस्टा क्रॉप साइन्स प्रा0लि0 गुजरात, जी.एस. क्रॉप साइन्स गुरूग्राम, इण्डिया बायोटेक एण्ड केमिकल श्रीगंगानगर, कुबेर फर्टिकेम रिंगस और मोन्टेक्स एग्रीटेेक सोल्यूशन प्रा0लि0 श्रीगंगानगर कम्पनियों के बायोफर्टिलाइजर, बायोएजेन्ट और माइक्रोन्यूटेªेन्ट जो किसानों को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क वितरित किये जाते है, के अमानक नमूने पाये जाने व उनमें 0 प्रतिशत कन्टेन्ट रिपोर्ट होने के बाद भी इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के कारण तत्कालीन संयुक्त निदेशक कृषि (गुण नियंत्रण), कृषि आयुक्तालय, जयपुर गजानंद यादव को निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक के दौरान सवाईमाधोपुर के कृषक रामलाल बन कर किसान कॉल सेन्टर के टोल फ्री नम्बर 18001801551 पर कॉल कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम सम्बन्धी जानकारी ली। उन्होंने वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं से सम्बन्धित मुद्दों एवं बजट में शामिल कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों को तत्काल प्रभाव से दूर कर प्रभावी रूप से धरातल पर लागू करें। योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ पहुंचाया जाये।
बैठक में फार्म पौंड, डिग्गी, सिंचाई पाईप लाईन, कृषि यंत्र, तारबंदी, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, सोलर, ड्रिप एवं स्प्रिंक्लर, बीज मिनिकिट वितरण, मधुमक्खी पालन, पॉली हाऊस, शेडनेट हाऊस, प्याज भण्ड़ार गृृहों सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्ट समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली।
नेमीचन्द/रवीन्द्र