दोनों की मुलाकात के बाद गहलोत के ACB ऑफिस पहुंचने से गरमाई राज्य की सियासत
सचिन पायलट जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक वह अब दशहरे के बाद ही जयपुर लौटेंगे
जयपुर : राजस्थान की राजनीती में पिछले कुछ दिनों से लगातार बदल रहे रंगों में एक रंग उस समय देखने को मिला जब पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने पूर्व विश्वस्त और वर्तमान में गहलोत के खास सिपहसालार मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे के वार्ता हुई। खाचरियावास के आवास पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पहुंचने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इस मुलाकात के बाद खाचरियावास ने कहा कि हमारे बीच इतनी दूरी नहीं है। मेरी उनसे कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है।
इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एसीबी मुख्यालय पहुंचे हैं। उनके यहां पहुंचने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि वो आए तो समीक्षा बैठक लेने हैं, लेकिन चर्चा कुछ और ही है। यह पहला मौका है जब गहलोत एसीबी मुख्यालय पहुंचे हैं। सरकार एसीबी के कामकाज से खुश है। लगातार भ्रष्टाचारियों को एसीबी पकड़ रही है। इसे लेकर जनता के बीच संदेश अच्छा जा रहा है। लेकिन यहां अचानक सीएम का पहुंचना कई लोगों के लिए सियासी हलचल पैदा कर रहा है। अब सीएम गृहमंत्री भी हैं ऐसे में एसीबी के कामों की समीक्षा करने आ सकते हैं।