पुष्कर मेले 2022 का हुआ आगाज , मुख्यमंत्री गहलोत ने पूजा अर्चना कर किया आगाज

Ajmer Rajasthan Rajasthan-Others

Pushkar : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधिवत पूजा-अर्चना के साथ अजमेर जिले के पुष्कर मेले का शुभारंभ किया। दो वर्षों से कोविड के कारण मेले में परेशानियां आई।  परन्तु इस वर्ष पुष्कर मेले में देश-विदेश से सैलानी आकर मेले में शामिल होंगे। सीएम अशोक गहलोत आज अजमेर जिले के पुष्कर सरोवर घाट पर महाआरती एवं दीपदान के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।  सीएम गहलोत ने इस अवसर पर पुष्कर में आयोजित विकास प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से बात की। इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी है कि इन जागरुक महिलाओं को राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी है। ये अन्य लोगों को भी जानकारी देकर लाभांवित करती है। 

पुष्कर सरोवर के घाट पर महाआरती व दीपदान के पश्चात आतिशबाजी का नजारा देखा। पुष्कर में आज 52 घाटों पर सवा लाख दीपकों के साथ दीपदान किया।  इस अवसर पर उद्योग एवं देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, RTDC चैयरमैन धर्मेन्द्र राठौर, बीज निगम के चैयरमैन धीरज गुर्जर, मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक गंगा देवी, श्री सुरेश रावत, पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक गोपाल बहेती उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *