जयपुर:-विधानसभा चुनाव की लोकसूचना जारी होने के बाद आज दूसरे दिन जयपुर जिले की 19 विधानसभा में से 6 सीटों पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। कांग्रेस के सांगानेर क्षेत्र से उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज के नामांकन पत्र भरने के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे। करीब 24 से ज्यादा गाड़ियां और दो जेसीबी लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मौके पर जमकर आतिशबाजी की। जयपुर ग्रामीण की कोटपूतली सीट से अशोक कुमार सैनी, फुलेरा से सांवरमल और शहर की आदर्श नगर सीट से रियाजुद्दीन ने निर्दलीय पर्चा भरा। इनके अलावा बगरू और झोटवाड़ा से भी निर्दलीय पर्चा भरा गया। वहीं, जयपुर शहर की सांगानेर सीट से पुष्पेंद्र भारद्वाज ने दो नामांकन पत्र भरे हैं। अपनी पत्नी और पिता के साथ पहुंचे पुष्पेंद्र भारद्वाज हिंदुत्व की छवि में नजर आए। सिर और गले में भगवा गमछा बांधकर पहुंचे। नामांकन से पहले अपने चुनाव कार्यालय पर पूजा-अर्चना की। नामांकन भरने के बाद रिटर्निंग अधिकारी के ऑफिस से बाहर आकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से जय श्रीराम के जयकारे लगवाए।