झूंझुनूं :-जिले के उदयपुरवाटी प्रधान माया गुर्जर , यहां के तत्कालीन बीडीओ बाबूलाल रैगर , प्रधान के देवर भोलाराम आदि के खिलाफ शुक्रवार को एसीबी की कार्रवाई हुई। इस प्रकरण के बाद एसीबी के कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे है। प्रधान के बचाव में सरकार में मंत्री राजेन्द्र गुढा , पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी , पूर्व पीसीसी महासचिव विजेंद्र इंद्रपुरा, सामाजिक सन्दीप सैनी बचाव में उतरे है। शनिवार को गुर्जर समाज के लोगों द्वारा भेरूघाट में विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में आये मंत्री राजेन्द्र गुढा के खिलाफ गुस्सा फूटा व आपस मे तकरार भी हुई।
क्या है मामला
प्रधान माया गुर्जर, तत्कालीन बीडीओ बाबूलाल रैगर व प्रधान के देवर भोलाराम के खिलाफ सीकर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की। प्रधान पति रामनिवास गुर्जर व जेटीए नरेंद्र जांगिड़ की तलाश जारी है। प्रधान के देवर भोलाराम को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते सीकर एसीबी टीम ने पकड़ लिया। सीकर डीएसपी राजेश जांगिड़ के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। परिवादी भंवरपाल सिंह शेखावत निवासी सुरपुरा ने सीकर एसीबी को टीम को 8माह पहले शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि पंचायत समिति में उसकी फर्म द्वारा किए गए कार्य का करीब 37 लाख रुपए बकाया है। भुगतान करने के एवज में प्रधान के 10 प्रतिशत, बीडीओ के 2 प्रतिशत व जेटीए के 3 प्रतिशत कमिशन के रूप में प्रधान माया देवी गुर्जर, बीडीओ बाबूलाल रैगर व जेटीए नरेंद्र जांगिड़ मांग रहे हैं। रिश्वत की राशि 60 हजार रुपए आरोपीगण प्राइवेट व्यक्ति जो प्रधान माया देवी का देवर भोलाराम है ,उसके मार्फत मांग रहे हैं ।
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
प्रधान माया गुर्जर के बचाव में उतरे समाज के सैकड़ों लोगों आदि ने प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में लिखा है कि एसीबी ने जो कार्रवाई की उसमे प्रधान माया गुर्जर को झूठा फंसाया गया है।
अप्रैल से चल रही थी शिकायत
प्रकरण को लेकर गत अप्रैल 2022 से शिकायत चल रही है। सत्यापन के दौरान आरोपी जेटीए नरेंद्र जांगिड़ 33 हजार रुपए फोन पे के मार्फत व 42 हजार रुपए नकद ले चुका है। टीम ने शुक्रवार को प्रधान माया देवी के देवर भोलाराम गुर्जर को 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी डीएसपी राजेश जांगिड़ के मुताबिक उन्होंने नंगली गुजरान निवासी प्रधान माया देवी गुर्जर पत्नी रामनिवास गुर्जर, तत्कालीन बीडीओ व हाल मुख्य आयोजना अधिकारी जिला परिषद बड़ागांव निवासी बाबूलाल रैगर पुत्र कालूराम रैगर, प्रधान के देवर भोलाराम गुर्जर को गिरफ्तार किया। प्रधान पति रामनिवास गुर्जर व जेटीए नवलगढ़ निवासी नरेंद्र जांगिड़ फरार है। इधर शनिवार को तीनों को जयपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 23 तारीख तक न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।