बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा पर उठे सवाल,पांच बच्चे टॉयलेट का रोशनदान तोड़कर फरार

Front-Page National

ग्वालियर:-ग्वालियर में बाल संप्रेक्षण गृह से पांच बच्चे भाग गये हैं. शुक्रवार की सुबह बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चों के फरार होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. थाटीपुर यूनिवर्सिटी रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह के टॉयलेट का रोशनदान तोड़कर और ग्रिल निकालकर फरार हुए हैं.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बाल अपचारी अलग-अलग मामलों में बंद थे. केयरटेकर ने बाल अपचारियों के फरार होने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी.

घटना की सूचना पाकर एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी अखिलेश रैनवाल, सीएसपी राजीव जंगले फोर्स के साथ बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे. बताया जाता है कि चार बाल अपचारी चोरी के मामले में बंद थे. एक बाल अपचारी हत्या का आरोपी है. बाल अपचारी टॉयलेट के रोशनदान को तोड़कर ग्रिल उखाड़ दिया. ग्रिल निकालने के बाद सभी भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि बच्चों को पांच महीने पहले बाल संप्रेक्षण गृह लाया गया था.

पांच बच्चे बाल संप्रक्षेण गृह से कैसे हुए फरार? 

घटना के बाद से पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने बाल अपचारियों के रिकार्ड को खंगालना शुरू कर दिया है. बाल अपचारियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है. भागने वाले आरोपियों में ग्वालियर, राजगढ़ और मुरैना के हैं. चार चोरी के मामले में और  एक हत्या के मामले में बंद था.  पुलिस आरोपियों के पर दबिश दे रही है.